डिप्टी सीएम के बाद अस्पताल निरीक्षण पर पहुंचे यूपी सरकार के ये मंत्री, इमरजेंसी में घुसकर जाना मरीजों का हाल

मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित जिला अस्पताल में यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह निरीक्षण करने पहुंचे। जिला अस्पताल में इमरजेंसी में भर्ती मरीजों से उनका हालचाल जाना और मंत्री L2 कोविड हॉस्पिटल का भी निरीक्षण किया।  जो भी छुटपुट कमियां मंत्री को दिखाई दी, उनको जल्द से जल्द पूरा करने के दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
 

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित जिला अस्पताल में यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह निरीक्षण करने पहुंचे। जिला अस्पताल में इमरजेंसी में भर्ती मरीजों से उनका हालचाल जाना और मंत्री L2 कोविड हॉस्पिटल का भी निरीक्षण किया।  जो भी छुटपुट कमियां मंत्री को दिखाई दी, उनको जल्द से जल्द पूरा करने के दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

वी,ओ:-योगी सरकार के मंत्री अब जनता के बीच जाकर उसकी समस्याओं के समाधान को शिद्दत से जुट गए हैं। वे किसी चौपाल में गांव वालों के साथ बैठ रहे हैं तो कहीं सरकारी महकमों का औचक निरीक्षण कर खामियों को उजागर कर अधिकारियों से जवाब तलब कर रहे हैं। इस अभियान के जरिए योगी सरकार जनता के द्वार पहुंचकर नए सिरे से विकास की कार्ययोजना लागू करने की कोशिश कर रही है। इसी को लेकर आज उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मुरादाबाद के जिला अस्पताल का निरीक्षण किया है कैबिनेट मंत्री सबसे पहले इमरजेंसी में पहुंचे जहां पर भर्ती अलग-अलग बीमारी के मरीजों से उनका हालचाल जाना और उनसे पूछा कि इलाज ठीक प्रकार से चल रहा है। या नहीं किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं है उस पर मंत्री जी को मरीजों ने संतुष्ट किया आगे बढ़ते हुए कैबिनेट मंत्री ने जिला अस्पताल में बने L2 कोविड हॉस्पिटल का भी निरीक्षण किया। एवं जो भी छुटपुट कमियां मंत्री जी को नजर आई उन को पूरा करने के संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। अंत में मीडिया से बात करते हुए बताया कि।आज जिला अस्पताल का निरीक्षण किया है। तैयारियां देखी है कि कोविड- हॉस्पिटल को लेकर किस तरह की तैयारियां हैं और बाकी की क्या व्यवस्था है। माननीय योगी जी के कारण जो 5 साल से सरकार चल रही है। इस हॉस्पिटल की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त हमें दिखी। पूरी तैयारी सीएमओ की तरफ से एक दो जो कमियां थी उन कमियों के निस्तारण के लिए आश्वासन दिया है। कुल मिलाकर मरीजों से भी पूछा मरीज के तीमारदार से भी पूछा तो लोगों का यही कहना था कि मोदी योगी जी के शासन में अच्छा इलाज चल रहा है आदि।

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video