Kissa UP Ka: इस घटना के बाद से मायावती ने साड़ी छोड़कर पहनना शुरु किया सलवार सूट

Kissa UP Ka: इस घटना के बाद से मायावती ने साड़ी छोड़कर पहनना शुरु किया सलवार सूट

Published : Mar 06, 2022, 03:27 PM IST

2 जून 1995 को हुए गेस्ट हाउस कांड ने मायावती के जीवन को बदल कर रख दिया। यूपी की राजनीति के इस कलंक वाले दिन को लोग कभी भी भुला नहीं सकते हैं। इस घटना के बाद से मायावती के पहनावे में भी बदलाव हो गया था। पहले अक्सर साड़ी में नजर आने वाली मायावती ने इस घटना के बाद से सलवार सूट पहनना शुरु कर दिया था। 
 

लखनऊ: यूपी की राजनीति में बसपा सुप्रीमो मायावती की अलग ही पहचान है। भले ही बीते कुछ चुनावों में बहुजन समाज पार्टी राजनीतिक हासिए पर रही हो लेकिन आज भी मायावती को दिग्गज नेताओं के तौर पर जाना जाता है। विपक्षी दल आज भी मानते हैं कि बसपा का वोटबैंक या उनके समर्थक बहनजी की एक आवाज पर चुनाव की दिशा तय कर सकते हैं। भले ही चुनाव से पहले मायावती कुछ समय के लिए उतना एक्टिव न रही हों लेकिन उनके समर्थकों ने कभी भी अपना खेमा बदलने के बारे में कभी भी नहीं सोचा। फिलहाल आज हम मायावती के राजनीतिक करियर की नहीं बल्कि उनके जीवन से जुड़ी एक घटना और उसके बाद हुए बदलाव के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। 

2 जून 1995 को हुए गेस्ट हाउस कांड ने मायावती के जीवन को बदल कर रख दिया। यूपी की राजनीति के इस कलंक वाले दिन को लोग कभी भी भुला नहीं सकते हैं। इस घटना के बाद से मायावती के पहनावे में भी बदलाव हो गया था। पहले अक्सर साड़ी में नजर आने वाली मायावती ने इस घटना के बाद से सलवार सूट पहनना शुरु कर दिया था। 

2 जून 1995 को यूपी की राजनीति में जो भी कुछ हुआ उसे भुलाया नहीं जा सकता है। मायावती ही नहीं जनता भी उस दिन को कभी भी भूल नहीं सकती है। उस दिन उन्मादी भीड़ ने सबक सिखाने के नाम पर बीएसपी सुप्रीमो की आबरू पर हमला करने का प्रयास किया। उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस काण्ड को गेस्टहाउस काण्ड कहा जाता है। यह घटना प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के माथे पर भी कलंक के तौर पर याद की जाती है। 
उस दिन को लेकर तमाम बातें होती रही हैं लेकिन, यह आज भी कौतुहल का ही विषय है कि 2 जून 1995 को लखनऊ के राज्य अतिथि गृह में हुआ क्या था? इसको लेकर जानकारी मायावती के जीवन पर आधारित अजय बोस की किताब 'बहनजी' से मिल सकती है। इस किताब में गेस्टहाउस में उस दिन घटी घटना की जानकारी दी गयी है। ज्ञात हो कि मायावती के समर्थन वापसी के बाद जब मुलायम सरकार पर संकट के बादल गहराए तो सरकार को बचाने के लिए जोड़-घटाव किया जाने लगा। ऐसे में अंत में जब बात नहीं बनी तो एसपी के नाराज कार्यकर्ता और विधायक लखनऊ के मीराबाई मार्ग स्थित स्टेट गेस्ट हाउस पहुंच गए, जहां मायावती कमरा नंबर-1 में ठहरी हुई थीं।
कहा जाता है कि, उस दिन गेस्ट हाउस के कमरे में बंद बीएसपी सुप्रीमो के साथ कुछ गुंडों ने बदसलूकी और हाथापाई की। यही नहीं उस दौरान उनके कपड़े तक फाड़ दिए दिए गए। हालांकि उस दिन कुछ बीजेपी नेताओं और पुलिस के कुछ अफसरों के चलते ही उनकी जान बच पाई थी। माना जाता है कि इस घटना से सबक लेते हुए ही मायावती ने अपने कपड़े पहनने का ढंग ही बदल दिया था। गेस्ट हाउस कांड से पहले मायावती साड़ी पहना करती थीं लेकिन उसके बाद उन्होंने सलवार-सूट पहनना शुरू कर दिया। 

गेस्ट हाउस कांड के बाद मायावती और सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के बीच कटुता काफी बढ़ गई थी। हालांकि 27 सालों के बाद 19 अप्रैल 2019 को वह मैनपुरी में एक साथ एक मंच पर भी दिखाई दिए।

02:19Kanpur Gangrape Case में नया मोड़: आरोपी दारोगा Amit Maurya का लेटर वायरल, बेबस हाईटेक पुलिस!
05:51Meerut Kapsad Ruby Case: पिता से मिलकर रोई रूबी, कोर्ट में बताया Paras Som की करतूत
02:32फास्ट फूड मतलब मौत! दिमाग में बनी थी गांठें, बर्गर-नूडल्स ने ली एक और जान
03:03SC on Kuldeep Sengar : SC से कुलदीप सेंगर मिला झटका, उन्नाव रेप केस पीड़िता ने बताया आगे का इरादा
04:25Unnao Rape Case: कौन है Kuldeep Sengar के समर्थन में आई ये महिला आई, क्या-क्या कहा
04:08पीएम मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया | देखें ऐतिहासिक पल
03:14सजा निलंबित फिर भी जेल में रहेंगे कुलदीप सिंह सेंगर, क्यों अधूरी रह गई रिहाई
03:04बंद कमरे में 52 ब्राह्मण विधायक! यूपी की राजनीति में क्या पक रहा है?
03:15उन्नाव केस में कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद पर लगी रोक! जानिए क्यों ?
04:55अवैध संबंध का शक: पति ने पत्नी की मफलर से गला दबाकर हत्या की, वाराणसी से खौफनाक मामला