खेत में पानी चले जाने के बाद गांव में दिखा दबंगों का आतंक, युवक की लाठी-डंडों और लात-घूसों से की पिटाई

उन्नाव जिले में स्थित बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र इलाके के खार पुरवा गांव निवासी अंकित पुत्र राजू ने आरोप लगाया है कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रतई पुरवा मजरा भिखारीपुर पतसिया के निवासी दबंगों ने खेत में पानी चले जाने के कारण से युवक को बेरहमी से पीटा है।

 उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले में स्थित बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र इलाके के खार पुरवा गांव निवासी अंकित पुत्र राजू ने आरोप लगाया है कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रतई पुरवा मजरा भिखारीपुर पतसिया के निवासी दबंगों ने खेत में पानी चले जाने के कारण से युवक को बेरहमी से पीटा है। वहीं घायल युवक के पिता का आरोप है कि खेत में पानी लगाने के दौरान मेढ़ के नीचे गड्ढे से थोड़ा पानी खेत में  चला जाता है। जिसके बाद मेरे बेटे की जमकर पिटाई कर देते हैं। जब वही के निवासी ने मुझे फोन कर यह जानकारी दी कि आपके बेटे को दबंगों द्वारा लात घूंसों और लाठी-डंडों से जमकर पीटा जा रहा है। जब अपनी मोटरसाइकिल से हम खेत पर पहुंचे तो मेरा बेटा वहां पर बेहोश होकर जमीन पर पड़ा था। कुछ समझ न आने पर आनन-फानन में बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया ।जहां पर मौजूद चिकित्सक ने आंख में गंभीर चोट बताते हुए प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल युवक के पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी पर हल्का दरोगा सर्वेश कुमार ने एनसीआर कर तसल्ली के लिए उन्हें कागज का एक टुकड़ा पकड़ा दिया ।और कार्रवाई करने की भी बात कही। आज 5 दिन बीत जाने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई और लगातार बेखौफ दबंगों द्वारा धमकी दी जा रही है।

02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें02:30आस्था के संग रोमांच की उड़ान! प्रयागराज महाकुंभ में मिलेगा गोवा जैसा एडवेंचर