अग्निपथ के खिलाफ राष्ट्रीय लोकदल का प्रदर्शन, कहा युवाओं के साथ सरकार ने किया भद्दा मज़ाक

 केंद्र सरकार द्वारा युवाओं के लिए लाई गई अग्निपथ योजना पर इन दिनों बवाल मचा हुआ है। जिसके चलते विपक्षी दलों ने भी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। जहां राष्ट्रीय लोक दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सदर विधायक के कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे है।

शामली: केंद्र सरकार द्वारा युवाओं के लिए लाई गई अग्निपथ योजना पर इन दिनों बवाल मचा हुआ है। जिसके चलते विपक्षी दलों ने भी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। जहां राष्ट्रीय लोक दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सदर विधायक के कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए देश के राष्ट्रपति के नाम एसडीएम सदर को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें अग्निपथ योजना को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग की गई है।

लोकदल के कार्यकर्ता ने भी जमकर किया प्रदर्शन
आपको बता दें कि शनिवार को राष्ट्रीय लोक दल के सदर विधायक के कार्यालय पर पार्टी के दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता इकट्ठे हुए। जहां उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा युवाओं के लिए लाई गई अग्नीपथ योजना को युवाओं के साथ भद्दा मजाक बताते हुए जमकर प्रदर्शन किया। जिसके उपरांत पदाधिकारियों ने सदर एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल प्रभाव से उक्त योजना को वापस लिए जाने की मांग की गई। इस दौरान राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं ने बताया कि देश की सरकार जिस तरह से अग्नीपथ योजना लागू करके युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना चाहती है। क्युकी 4 साल नौकरी करने के बाद युवा कहां जाएगा यह एक बड़ा सवाल है। उन्होंने कहा कि बीते कई वर्षों से सेना में कोई भी भर्ती नहीं निकली है जिसके चलते बहुत से युवाओं की दो उम्र भी निकल गई है जिसके जिम्मेदार साफ तौर पर सरकार है। साथ ही राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं ने अग्नीपथ योजना को लेकर देश में हो रही हिंसा और बवाल को गलत बताया और कहां की गलत का विरोध करना हमारा अधिकार है लेकिन किसी भी चीज का विरोध शांतिपूर्वक और कानून के दायरे में होना चाहिए।

10:04Prayagraj Mahakumbh 2025 के बीच CM Yogi ने Climate Change को लेकर लोगों से की ये अपील09:45Mahakumbh 2025: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संगम में लगाई डुबकी03:37Mahakumbh: '60 करोड़ लोग नहा चुके हैं', अखिलेश यादव ने योगी सरकार से की बड़ी डिमांड03:54Kashi Vishwanath की पूजा में CM Yogi Adityanath ने क्या-क्या चढ़ाया-Watch Video01:44महाकुंभः Aparna Yadav ने किया संगम स्नान, सपा लीडर Ragini Sonker ने डुबकी लगाकर गिनाई खामियां01:55'सड़क पर उतरेंगे तो नानी याद आ जाएगी, सपा की ताकत उन्हें नहीं पता': Abu Azmi01:29Lucknow: सपा ऑफिस के बाहर अचानक क्यों तैनात हो गई भारी फोर्स?05:11राहुल गांधी के संगत में रहकर सनातन के विरोधी हो गए अखिलेश यादव: Acharya Pramod Krishnam02:35'Milkipur में मरे हुए का वोट डलवा दिया, Yogi ji महाकुंभ का टाइम बढ़ा दो': Akhilesh Yadav04:54'इतनी बार डुबकी मारी, दान क्या किया बताओ', Akhilesh Yadav ने बताया योगी को कौन बना रहा बेवकूफ
Read more