Aligarh में Holi से पहले तिरपाल से ढकी गईं मस्जिदें, सुनिए क्या बोले मुस्लिम?

| Updated : Mar 13 2025, 02:00 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

Holi केवल रंगों का त्यौहार नहीं, बल्कि यह प्रेम, सौहार्द्र, और आपसी सद्भाव का प्रतीक है। यह पर्व हमें भेदभाव मिटाकर एकता के रंग में रंगने की प्रेरणा देता है। इस दिन लोग रंगों में सराबोर होते हैं..आसमान में भी अबीर गुलाल उड़ रहा होता है...ऐसे में Uttar Pradesh में Holi 2025 से एक बड़ा फैसला लिया गया है. वो ये कि होली के दिन मस्जिदों को ढका जाए...पहले संभल से कुछ तस्वीरें सामने आई जिसमें मस्जिदों को ढका जा रहा था और अब होली के मद्देनजर अलीगढ़ के अतिसंवेदनशील क्षेत्र में मस्जिदों को पुलिस प्रशासन ने मस्जिद कमेटी के जरिए ढकवा दिया है ताकि होली के मौके पर कोई शरारती तत्व रंग ना फेंके। बता दें कि पिछली सालों की तरह इस साल भी रात में अलीगढ़ के अब्दुल करीम चौराहे की मस्जिद हलवाइयान, कनवरीगंज की मस्जिद अंसारियान, देहलीगेट चौराहे की मस्जिद को तिरपाल से ढका गया है..

Read More

Related Video