यहां केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए लायी गई अग्निपथ स्कीम का पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है । वहीं उन्नाव में गुरुवार और शुक्रवार को हुए विरोध प्रदर्शन के बाद अब जिला प्रशासन और पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है।
उन्नाव: यूपी के उन्नाव से खबर है, यहां केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए लायी गई अग्निपथ स्कीम का पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है । वहीं उन्नाव में गुरुवार और शुक्रवार को हुए विरोध प्रदर्शन के बाद अब जिला प्रशासन और पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। वहीं अब जिला प्रशासन ने इस विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिये प्लान तैयार किया है, जिसके तहत प्रदर्शन कर रहे लोगों को इस योजना की जानकारी देने की प्लानिंग की है ।
अग्निपथ विरोध को लेकर रेल प्रशासन अलर्ट
उन्नाव में अग्निपथ योजना को लेकर उन्नाव प्रसासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है और उसने जीआरपी और आरपीएफ के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन पर गश्त की है। इसी के साथ उन्होंने ट्रेन में सर्च अभियान चलाया है।
जीआरपी और आरपीएफ ने उन्नाव जंक्शन समेत अन्य स्टेशनों पर की गश्त भी की है। विरोध को देखते हुए पुलिस कोई बी लापरवाही करने के मूड में नहीं है।