अखिलेश यादव ने कहा, गोरखपुर में व्यापारी की मौत को ही देख लीजिए, चाहे दो बहनों को पीटने का मामला ले लीजिए। आखिर उप्र की पुलिस को अधिकार किसने दिए। कोर्ट के स्टे के बावजूद जहां चाहे बुल्डोजर चला देते हैं। बीजेपी के लोग कुछ भी करें तो कुछ नहीं। एक जाति का नाम आए तो बुल्डोजर निकल पड़ते हैं।
झांसी: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा रक्षा करने वाली पुलिस ही भक्षक बन जाए तो सोचिए कि हम किस दिशा में जा रहे हैं। ऐसे लोगों को सरकार कब टर्मिनेट करेगी। एक महिला के साथ दुर्व्यवहार, अपराध के मामलों में सबसे अधिक नोटिस यूपी को मिल रहे हैं।
एक जाति के नाम पर बुलडोजर-अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा, गोरखपुर में व्यापारी की मौत को ही देख लीजिए, चाहे दो बहनों को पीटने का मामला ले लीजिए। आखिर उप्र की पुलिस को अधिकार किसने दिए। कोर्ट के स्टे के बावजूद जहां चाहे बुल्डोजर चला देते हैं। बीजेपी के लोग कुछ भी करें तो कुछ नहीं। एक जाति का नाम आए तो बुल्डोजर निकल पड़ते हैं। सपा सरकार में ही यूपी में बिजली कारखाने लगाए, उनको पूरा नहीं किया गया।
थाने वसूली का केंद्र- अखिलेश
अखिलेश ने कहा, बीजेपी के एक मंत्री कहते हैं पूरा पैसा डकार जाते हो, तो दूसरे अस्पतालों में जाकर कहते हैं मैं शर्मिंदा हूं अरे भाई उन्हें मुख्यमंत्री के पास जाना चाहिए 5 कालीदास मार्ग और उनसे कहना चाहिए कि मुझे आप पर शर्म आती है। कैसी सरकार है कि कोर्ट के स्टे को भी नहीं मानते। थाने अराजकता और वसूली का केन्द्र बने हुए हैं।
लाउडस्पीकर पर यह बोले अखिलेश
अखिलेश ने कहा कि इन्होंने वोट मस्जिद के लाउडस्पीकर उतारने को लेकर लिए थे, अब मंदिर के लाउडस्पीकर उतारकर वाहवाही लूटने में जुट गए हैं। मंदिरों से लाउडस्पीकर उतारने के सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि मंदिर से लाउडस्पीकर उतारना गलत नहीं है। हम तो चाहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के नियमों का पालन किया जाए।