विधानसभा में अखिलेश यादव ने सुनाया स्कूल का किस्सा, जोर-जोर से हंसने लगे सीएम योगी

विधानसभा में अखिलेश यादव ने सुनाया स्कूल का किस्सा, जोर-जोर से हंसने लगे सीएम योगी

Published : May 30, 2022, 05:23 PM IST

अखिलेश यादव ने इस दौरान एक स्कूल का किस्सा भी सुनाया जब उन्हें एक बच्चे ने राहुल गांधी बता डाला। सपा अध्यक्ष ने जब यह वाकया बताया तो सदन में खूब ठहाके लगे। खुद सीएम योगी भी हंसने लगे।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट 2021-22 पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने जमकर सरकार पर हमला बोला। महंगाई से लेकर कचरा की स्थिति तक पर सवाल उठाए। इस दौरान कई ऐसे मौके आए, जब उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में तीखे हमले दागे। समाजवादी पार्टी की सरकार के कार्यकाल का जिक्र करते हुए उन्होंने योगी सरकार की तुलना की। शिक्षा की स्थिति पर चर्चा करते हुए उन्होंने एक ऐसा वाकया सुनाया, जिसे सुनकर सब हंस पड़े। उन्होंने कहा है कि एक बार मैं एक स्कूल में गया। वहां बच्चों से पूछा कि पहचाना। बच्चों ने कहा, हां आप ‘राहुल गांधी’ हैं। अखिलेश ने वाकये को ऐसे सुनाया, जिसे सुनकर सीएम योगी आदित्यनाथ भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

अखिलेश यादव ने विधानसभा में कहा कि प्रदेश में शिक्षा की स्थिति पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने वर्तमान और पूर्व की सरकारों के कार्यकाल का भी जिक्र किया। अखिलेश ने कहा कि जिस प्रदेश ने देश को इतने प्रधानमंत्री दिए हों, वहां की शिक्षा व्यवस्था का हाल बेहाल है। उन्होंने एक किस्सा सुनाया। अखिलेश ने कहा कि मैं हमेशा स्कूल जाता रहता हूं। पहले भी मैं स्कूलों में जाता रहता था। एक बार एक स्कूल में गया था और मैं बिल्कुल सच्ची घटना बता रहा हूं। वहां मैंने बच्चों से पूछा, मुझे पहचाना। लड़के ने कहा कि हां, मैंने आपको पहचान लिया। आप राहुल गांधी हैं। अखिलेश का इतना कहना था कि पूरे सदन से हंसने की आवाज आने लगी। सीएम योगी आदित्यनाथ भी मुस्कुराते नजर आए। इस दौरान सत्ता पक्ष के कुछ सदस्यों ने टिप्पणी कर दी, क्या नहीं हैं? इस पर अखिलेश ने कहा कि मैं जानता हूं आपकी सोच। इसके बाद उन्होंने सरकार पर हमला बोला।

शिक्षा के हालात पर ध्यान देने की जरूरत
अखिलेश ने कहा कि इन्हें दुख इस बात का नहीं है कि उत्तर प्रदेश नीचे से पांचवें स्थान पर है। इन्हें इस बात की खुशी है कि मैंने कांग्रेस पार्टी के नेता का नाम ले लिया। कमाल है आपको। आपको किसने सरकार में ला दिया। आज स्कूलों में सबसे गरीब वर्ग के बच्चे पढ़ रहे हैं। वह बच्चा क्या मुकाबला होगा? मैंने कुछ-कुछ देखा है, समझा है, उसको लागू करने की कोशिश करता था। आपने गोबर देखा है तो गोबर की ही बात करेंगे। एनर्जी ड्रिंक की बात करते हुए उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के लोगों को यह पीना चाहिए। मैं आपको नाम बता दूंगा। आप समझ पा रहे हों तो ठीक, नहीं तो कोई बात नहीं।

04:08पीएम मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया | देखें ऐतिहासिक पल
03:14सजा निलंबित फिर भी जेल में रहेंगे कुलदीप सिंह सेंगर, क्यों अधूरी रह गई रिहाई
03:04बंद कमरे में 52 ब्राह्मण विधायक! यूपी की राजनीति में क्या पक रहा है?
03:15उन्नाव केस में कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद पर लगी रोक! जानिए क्यों ?
04:55अवैध संबंध का शक: पति ने पत्नी की मफलर से गला दबाकर हत्या की, वाराणसी से खौफनाक मामला
04:0215 साल का इंतजार... मिर्जापुर में महिला ने उतारे कपड़े, दंग रह गए अफसर । Mirzapur Viral Video
05:20Babri Masjid पर बयान, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का जीना हुआ हराम
15:32UP Vidhan Sabha में गरजे CM Yogi, ‘लायक नहीं छोड़ेंगे…’ आखिर किस पर होगी बड़ी कार्रवाई?
04:45‘देश में दो नमूने…’ UP Assembly से X तक भिड़े Yogi–Akhilesh
10:51Cough Syrup मुद्दे पर बिना माइक चीखते-चिल्लाते रहे सपा विधायक, खुद उठकर CM Yogi ने दिया करारा जवाब
Read more