यूपी विधान परिषद के सभी 13 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित, बीजेपी के 9 प्रत्याशियों ने किया था नामांकन

यूपी विधान परिषद के सभी 13 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित, बीजेपी के 9 प्रत्याशियों ने किया था नामांकन

Published : Jun 13, 2022, 06:45 PM ISTUpdated : Jun 13, 2022, 06:46 PM IST

इस चुनाव का सबसे ज्यादा फायदा भाजपा को मिल रहा है। बसपा और कांग्रेस की खाली सीटों के अलावा सपा की भी खाली हो रही दो सीटें भाजपा के पाले में जा रही हैं। इससे विधान परिषद में भाजपा की स्थिति और भी मजबूत होगी। 

उत्तर प्रदेश विधानसभा परिषद की 13 सीटों पर सभी उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। इस बार विधान परिषद के चुनाव में भाजपा ने 9 सीटों पर और सपा ने 4 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इसी के साथ साफ हो गया था कि इस सीट पर चुनाव नहीं होगा। आपको बता दें कि 13 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया 2 जून को शुरू हुई थी। इसी के साथ 9 जून को दाखिले की आखिरी तिथि तक निर्धारित सीटों के लिए 13 नामांकन ही दाखिल हुए थे। 10 जून को जब नामांकन पत्रों की जांच हुई तो सभी नामांकन वैध पाए गए। इसके बाद सोमवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि थी। समय सीमा के बीतने के बाद नियमानुसार चुनाव की स्थिति न बनने पर सभी उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद का गठन अंग्रेजी शासनकाल के दौरान वर्ष 1935 में गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट के तहत किया गया था। वर्ष 1935 से लेकर 2022 तक कभी भी यूपी विधान परिषद कांग्रेस विहीन नहीं रहा। हालांकि इसके 87 साल बाद 6 जुलाई को देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के विधान परिषद में कांग्रेस शून्य पर हो जाएगी। अभी यूपी विधान परिषद में कांग्रेस के एमएलसी दीपक सिंह हैं और उनका कार्यकाल 6 जुलाई को समाप्त हो रहा है। आपको बता दें भाजपा की ओर से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, जेपीएस राठौड़, दानिश आज़ाद अंसारी, जसवंत सैनी, दयाशंकर मिश्र दयालु ने 9 जून को नामांकन दाखिल किया था।  एक और मंत्री नरेंद्र कश्यप कोरोना संक्रमित होने के चलते खुद नामांकन के लिए नहीं पहुंच पाए थे। इसके चलते उनके प्रस्तावक ने नामांकन दाखिल किया था। इसके अलावा दो कार्यकर्ताओं- मुकेश शर्मा और बनवारी लाल दोहरे को प्रत्याशी बनाया था। वहीं समाजवादी पार्टी ने स्वामी प्रसाद मौर्य, मुकुल यादव, जासमीर अंसारी और शाहनवाज़ खान को प्रत्याशी बनाया था। प्रत्याशी तय करने को लेकर सपा गठबंधन में खुल कर नाराजगी सामने आयी थी। इसके बाद अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य, करहल सीट छोड़ने वाले सोबरन सिंह यादव के पुत्र मुकुल यादव, जासमीर अंसारी और शाहनवाज़ खान के नाम पर मुहर लगाई थी। 

02:32फास्ट फूड मतलब मौत! दिमाग में बनी थी गांठें, बर्गर-नूडल्स ने ली एक और जान
03:03SC on Kuldeep Sengar : SC से कुलदीप सेंगर मिला झटका, उन्नाव रेप केस पीड़िता ने बताया आगे का इरादा
04:25Unnao Rape Case: कौन है Kuldeep Sengar के समर्थन में आई ये महिला आई, क्या-क्या कहा
04:08पीएम मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया | देखें ऐतिहासिक पल
03:14सजा निलंबित फिर भी जेल में रहेंगे कुलदीप सिंह सेंगर, क्यों अधूरी रह गई रिहाई
03:04बंद कमरे में 52 ब्राह्मण विधायक! यूपी की राजनीति में क्या पक रहा है?
03:15उन्नाव केस में कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद पर लगी रोक! जानिए क्यों ?
04:55अवैध संबंध का शक: पति ने पत्नी की मफलर से गला दबाकर हत्या की, वाराणसी से खौफनाक मामला
04:0215 साल का इंतजार... मिर्जापुर में महिला ने उतारे कपड़े, दंग रह गए अफसर । Mirzapur Viral Video
05:20Babri Masjid पर बयान, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का जीना हुआ हराम