यूपी के अंबेडकरनगर पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिस कुछ महिलाओं पर लाठी भांजती हुई नजर आ रही है। वीडियो वायरल होने के बाद आकाश आनंद ने ट्वीट कर निशाना साधा है।
बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे और पार्टी के नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद ने यूपी के सरकार पर निशाना साधा। अंबेडकरनगर में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की फोटो के अपमान और महिला पर हुए बल प्रयोग को लेकर उन्होंने निशाना साधा। ट्वीट कर उन्होंने लिखा कि शर्म से सिर झुकता है और आंखें लाल हो जाती हैं।
आकाश आनंद ने अपने ट्वीट में लिखा कि बाबा साहेब ने कहा था कि, वे एक समाज की प्रगति उसके महिलाओं की प्रगति के आधार पर मापते हैं। और आज यूपी की हालत इतनी बदतर हो गई है कि बाबासाहेब की मूर्ति के अपमान का विरोध कर रही हमारी माताओं और बहनों को इस बर्बरता से पीटा गया। शर्म से सिर झुकता है और गुस्से से आंखें लाल हो जाती हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ क्या आपने इसी सुशासन के सपने दिखाए थे? अरे अगर इन तस्वीरों को देख कर जरा सी भी शर्म आए तो इन बर्बर पुलिस वालों को ऐसी सजा दिजिए जो अपने आप में एक नज़ीर बन जाए।