गांव के मेले में हो रही नौटंकी के बीच दो पक्षों में हुई मारपीट, दो लोग हुए घायल व एक वृद्ध की हुई मौत

उन्नाव क्षेत्र के गांव बेरियागाड़ा में रात के समय गांव में लगे मेले में नौटकी के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस घटना के वजह से एक वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस द्वारा एक पक्ष के तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव क्षेत्र के गांव बेरियागाड़ा में रात के समय गांव में लगे मेले में हो रही नौटंकी के दौरान दो पक्षो में जमकर मारपीट हो गयी। घटना के बाद पुलिस द्वारा एक पक्ष के तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने एक वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। पीड़ित पक्ष की तरफ से पिटाई कर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

हर साल होती है नौटंकी
बांगरमऊ क्षेत्र के गांव सिंधुपुर बेरियागाड़ा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी लगे मेले में बुधवार को रात्रि के समय नौटंकी का कार्यक्रम चल रहा था। जहां सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग नाच गाने का आनन्द ले रहे थे। बताया जा रहा है तभी दो पक्षों के बीच मारपीट होने लगी। ग्रामीणों के बढ़ते भीड़भाड़ में विवाद के चलते कार्यक्रम रोक दिया गया। जिसके बाद दर्शक घर चले गए। ग्रामीणों का कहना है मामला शांत होने के बाद दोनों पक्ष अपने अपने घरों को चले गए। 

सुबह होते ही हालत हुई गंभीर
जिसके बाद गुरुवार की भोर पहर एक पक्ष के गज्जू (65) पुत्र चोखे की हालत मरणासन्न हो गयी। यह देख परिजन आनन फानन में उसे बांगरमऊ अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के भाई काशीराम पुत्र चोखे व भतीजे जितेंद्र पुत्र गज्जू को भी अस्पताल में भर्ती करवाया है। घटना को लेकर दी गयी तहरीर पर मामला पंजीकृत कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। ग्रामीणों के अनुसार दोनों पक्षों के बीच लगभग एक माह पूर्व किसी बात को लेकर विवाद और मारपीट हुई थी।

मारपीट की वजह पुरानी रंजिश
ऐसा कहा जा रहा है कि मेले के दौरान पुरानी रंजिश के चलते पुनः दोनों पक्ष आमने सामने होने पर मारपीट हो गयी। किन्तु किसी को अंदेशा नहीं था कि एक जान चली जायेगी। बांगरमऊ कोतवाली इंस्पेक्टर बृजेंद्र शुक्ला ने बताया कि घटना की जानकारी पर पुलिस फोर्स मौके पर भेजा गया था। तीन गंभीर हालत में तो वहीं एक की मौत हो गई है। मामले में गहनता से जांच पड़ताल कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। 

02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें02:30आस्था के संग रोमांच की उड़ान! प्रयागराज महाकुंभ में मिलेगा गोवा जैसा एडवेंचर