बढ़ती महंगाई के बीच इस दुकानदार ने रखा अनोखा ऑफर, स्मार्टफोन के साथ फ्री में मिल रहा नींबू

महंगाई के बीच नीबू के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में जगह-जगह नीबू के दाम को लेकर तरह-तरह के कार्य कर रहे हैं। मंगलवार को जहां विद्यापीठ रोड पर आदिशक्ति मंदिर में तंत्र पूजा कर नीबू की बलि दी गयी तो बुधवार से काशी अनाथालय में स्थित यश मोबाइल शॉप के ओनर ने मोबाइल के साथ एक दर्जन नीबू मुफ्त का ऑफर शुरू किया है। 

वाराणसी: महंगाई के बीच नीबू के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में जगह-जगह नीबू के दाम को लेकर तरह-तरह के कार्य कर रहे हैं। मंगलवार को जहां विद्यापीठ रोड पर आदिशक्ति मंदिर में तंत्र पूजा कर नीबू की बलि दी गयी तो बुधवार से काशी अनाथालय में स्थित यश मोबाइल शॉप के ओनर ने मोबाइल के साथ एक दर्जन नीबू मुफ्त का ऑफर शुरू किया है। इस समय दुकान पर मोबाइल लेने वालों की भीड़ इकट्ठा है। 

इस सम्बन्ध में दुकान के मालिक यश जायसवाल ने बताया कि गर्मी बहुत तेज है और इसी तेज गर्मी में महंगाई भी अपने चरम पर है। गर्मी से बचने के लिए इस्तेमाल होने वाला नीबू भी इस समय आम आदमी की पहुंच से कोसों दूर है। ऐसे में हमने एक योजना सोची और अब हम हर मोबाइल की खरीद पर एक दर्जन नीबू मुफ्त दे रहे हैं जो इस समय 120 रुपये तक का मिल रहा है। 

वहीं दूकान से मोबाइल खरीदने पर नीबू पाने वाले मोहम्मद कलीम ने बताया कि मोबाइल लेने आया था और उसके साथ नीबू भी मिला है जो की अपने आप में ख़ुशी की बात है क्योंकि गर्मी के मौसम में नीबू इस वर्ष बहुत महंगा बिक रहा है जिससे आम व्यक्ति शिकंजी या नीबू का रस पीकर राहत भी नहीं ले पा रहा है। ऐसे में यह प्रयोग काफी अच्छा है। यश मोबाइल शॉप पर इस सामय इस ऑफर की वजह से ग्राहकों की भीड़ है और इस ऑफर की पूरे में चर्चा भी है।

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें