स्लाटर हाउस के बाहर खड़े वाहनों में ठूस कर भरे थे जानवर, अचानक सीओ सिटी ने पहुंचकर मारा छापा

स्लाटर हाउस के बाहर खड़े वाहनों में ठूस कर भरे थे जानवर, अचानक सीओ सिटी ने पहुंचकर मारा छापा

Published : May 09, 2022, 01:58 PM IST

उन्नाव जिले के दही थाना क्षेत्र के तहत स्थित स्लाटर हाउस में आने वाले जानवरों को गाड़ियों में भूसे की तरह भरकर लाया जा रहा है। आये दिन इसकी शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने एक टीम भेजकर छापेमारी की कार्रवाई करवायी। जिसमें 3 वाहनों में क्षमता से अधिक जानवर पाए गये। जिन्हें सिटी मजिस्ट्रेट ने दही थाना पुलिस के सुपुर्द करते हुए उन पर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।
 

उन्नावः जिले के दही थाना क्षेत्र के तहत स्थित स्लाटर हाउस में आने वाले जानवरों को गाड़ियों में भूसे की तरह भरकर लाया जा रहा है। आये दिन इसकी शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने एक टीम भेजकर छापेमारी की कार्रवाई करवायी। जिसमें 3 वाहनों में क्षमता से अधिक जानवर पाए गये। जिन्हें सिटी मजिस्ट्रेट ने दही थाना पुलिस के सुपुर्द करते हुए उन पर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। वहीं जानवरों का मेडिकल परीक्षण कराने का आदेश मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को दिया है। 

उन्नाव में संचालित स्लॉटर हाउस में मानक को दरकिनार करते हुए गाड़ियों से जानवर लाए जा रहे हैं। जिसकी भनक न तो पुलिस को लगती है और न ही प्रशासन को। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि जिन गाड़ियों में मानक से अधिक जानवर भूसे की तरह भरकर लाये जाते हैं। उनको पास कराने का काम पुलिस करती है। पुलिस के संरक्षण में ये व्यवसाय बड़े स्तर पर उन्नाव में फलता फूलता है। वहीं आज जब उन्नाव जिलाधिकारी को मानक से ज्यादा पशुओं को ले जाने की बात पता चली तो उन्होंने उन्नाव सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी को भेजकर स्लॉटर हाउस के बाहर छापेमारी करायी। इस कार्रवाई में 3 वाहनों में क्षमता से अधिक जानवर पाये गये। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट विजेता ने बताया कि आज उन्होंने उन्नाव जिला अधिकारी के निर्देश में यहां पर छापेमारी की है। जिसमें तीन वाहन मिले हैं। जिनकी पेपर की जांच की जा रही है। इसके साथ ही अगर उनमें क्षमता से अधिक जानवर पाये जाते हैं, तो गाड़ी मालिक के ऊपर कार्रवाई की जायेगी और गाड़ियों को सीज कराया जायेगा। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि इन जानवरों का मेडिकल परीक्षण भी होगा। मेडिकल के रिपोर्ट मिलने के बाद इन जानवरों की सुपुर्दगी किसी को दी जायेगी। 


 

03:14सजा निलंबित फिर भी जेल में रहेंगे कुलदीप सिंह सेंगर, क्यों अधूरी रह गई रिहाई
03:04बंद कमरे में 52 ब्राह्मण विधायक! यूपी की राजनीति में क्या पक रहा है?
03:15उन्नाव केस में कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद पर लगी रोक! जानिए क्यों ?
04:55अवैध संबंध का शक: पति ने पत्नी की मफलर से गला दबाकर हत्या की, वाराणसी से खौफनाक मामला
04:0215 साल का इंतजार... मिर्जापुर में महिला ने उतारे कपड़े, दंग रह गए अफसर । Mirzapur Viral Video
05:20Babri Masjid पर बयान, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का जीना हुआ हराम
15:32UP Vidhan Sabha में गरजे CM Yogi, ‘लायक नहीं छोड़ेंगे…’ आखिर किस पर होगी बड़ी कार्रवाई?
04:45‘देश में दो नमूने…’ UP Assembly से X तक भिड़े Yogi–Akhilesh
10:51Cough Syrup मुद्दे पर बिना माइक चीखते-चिल्लाते रहे सपा विधायक, खुद उठकर CM Yogi ने दिया करारा जवाब
06:317 पीढ़ी से वाराणसी में बन रही पलंग तोड़ मिठाई, साल में सिर्फ 3 महीने | स्वाद जो इंतज़ार कराए