शॉपिंग स्टोर खुलते ही ग्राहक बनकर दाखिल हुए बदमाश, कर्मचारियों को बंधक बनाकर की 8 लाख की लूट

उन्नाव में अपराधियों के हौसले बुलंद है आपराधिक घटनाओं के ग्राफ गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में पिछले एक माह से लगातार बढ़ रहा है। आये दिन चोरी लूट की घटनाएं हो रही है। पुलिस घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम है। आज सुबह अकेला बदमाश ने एक लूट की घटना को अंजाम दिया है। 

उन्नाव: उन्नाव में अपराधियों के हौसले बुलंद है आपराधिक घटनाओं के ग्राफ गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में पिछले एक माह से लगातार बढ़ रहा है। आये दिन चोरी लूट की घटनाएं हो रही है। पुलिस घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम है। आज सुबह अकेला बदमाश ने एक लूट की घटना को अंजाम दिया है। ईजी ड़े का शोरूम खुलते ही ग्राहक बनकर पहुँचे बदमाश ने कर्मचारी के सिर में तमंचा लगाकर टीम लीडर से तिजोरी खुलवाकर आठ लाख रुपये की नगदी लूट ले गए। इसके साथ ही शो रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी उठा ले गए। पुलिस घटना को फर्जी बता रही है। 

कोतवाली गंगाघाट क्षेत्र के राजधानी मार्ग के पश्चिमी चौकी के अंतर्गत कपड़े के शो रूम के बगल में स्थित ईजी डे के शोरूम में आज टीम लीडर पुष्पेंद्र सुबह आठ बजे शो रूम खोला। कुछ देर बाद शोरूम की कर्मचारी शैला अंसारी भी पहुची। शोरूम सेंटर में साफ सफाई चल रही थी इसी दरमियान एक युवक ग्राहक बनकर अंदर पहुँचा। कुछ सामान का भाव पूछने के दौरान ही शैला अंसारी के सिर पर तमंचा लगा दिया। तमंचा लगते ही वह चीखने चिल्लाने लगी तो गोली मारने की धमकी दे दी। आवाज सुन शोरूम में मौजूद पुष्पेंद्र को बदमाश ने बंधक बना दिया। कर्मी फरहान से शुरू में रखी तिजोरी का ताला खुलवाया और उसमें रखे आठ लाख रुपये का झोला हाँथ में लिया। शो रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर दो बदमाश जाते-जाते साथ उठा ले गया। इधर दशक में डूबे कर्मचारी कुछ देर तक किसी को घटना की जानकारी नहीं दे सकते। वही इसकी सूचना गंगा घाट कोतवाली पुलिस को दी गई थी इंस्पेक्टर गंगा घाट राकेश गुप्ता ने बताया कि घटना फर्जी है।

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें