लता मंगेशकर के निधन पर काशी में शोक की लहर प्रशसंकों ने कैंडल जलाकर नम आंखों से दी श्रद्धाजंलि

लता मंगेशकर ने 1942 में अपने करियर की शुरुआत की थी तब वे सिर्फ 13 साल की थीं। उन्होंने अब तक 20 से ज्यादा भाषाओं में 30 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं। लता मंगेशकर को लोग लता दीदी बोलते थे। एशियानेट हिंदी के रिपोर्टर अनुज ने काशी के लोगो का हाल पूछा तो सबकी आंखें नम थी। काशी की अकथा स्थित कॉलोनी में लोगों ने कैंडल जलाकर नम आंखों से दी लता मंगेशकर को श्रद्धाजंलि दीी।
 

वाराणसी: स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में रविवार के निधन हो गया। लता मंगेशकर कई दिनों से बीमार थी। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में उनका इलाज चल रहा था। कोरोना और निमोनिया की शिकायत होने के बाद उन्हें करीब एक महीने पहले मुंबई के  ब्रिज कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। भारत रत्न से सम्मानित स्वर कोकिला लता जी के जाने से पूरे देश में शोक की लहर है। लता मंगेशकर ने 1942 में अपने करियर की शुरुआत की थी तब वे सिर्फ 13 साल की थीं। उन्होंने अब तक 20 से ज्यादा भाषाओं में 30 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं। लता मंगेशकर को लोग लता दीदी बोलते थे। एशियानेट हिंदी के रिपोर्टर अनुज ने काशी के लोगो का हाल पूछा तो सबकी आंखें नम थी। काशी की अकथा स्थित कॉलोनी में लोगों ने कैंडल जलाकर नम आंखों से दी लता मंगेशकर को श्रद्धाजंलि दी।
 

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें
Read more