राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के दूसरे वर्षगांठ को शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया। कारसेवक पुरम सहित हनुमानगढ़ी मंदिर पर हजारों की संख्या में दीप जलाकर उत्सव मनाया गया। दौरान बड़ी संख्या में राम भक्तों ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए।
अयोध्या: राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के दूसरे वर्षगांठ को शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया। कारसेवक पुरम सहित हनुमानगढ़ी मंदिर पर हजारों की संख्या में दीप जलाकर उत्सव मनाया गया। दौरान बड़ी संख्या में राम भक्तों ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए। दरअसल आज ही के दिन अयोध्या में भगवान श्री राम की भव्य मंदिर निर्माण की पहली आधारशिला रखी गई थी।
राम नगरी अयोध्या के लिए 5 अगस्त सबसे बड़ा दिन माना जाता है जो कि 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत हुई देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचे थे और राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण की विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन में शामिल होकर नींव की पहली शिला रखी थी। इसके बाद से लगातार मंदिर निर्माण की प्रक्रिया तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। मंदिर निर्माण अयोध्या में उत्साह है साधु संत भी मंदिर निर्माण थी वर्षगांठ पर खुशियां मना रहे हैं आज जहां सुबह वर्षगांठ को लेकर राम जन्मभूमि परिसर में मिठाइयां बांटी गई देर शाम अयोध्या के मंदिरों में दीप जलाकर स्वागत किया गया।
हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए राम भक्तों ने कुर्बानी दी थी आज 2 वर्ष हो गए भव्य दिव्य मंदिर निर्माण का देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आज ही के दिन अयोध्या पहुंचे थे और पूरे देश में दीपावली का माहौल था अब पूरी अयोध्या दुल्हन की तरह सजी हुई थी अयोध्या की भव्यता दिव्यता को भगवान राम जब 1 से आए थे उस समय जो लोगों ने दीपावली मनाई थी उसी तरह से पूरी अयोध्या लग रही थी और जब राम जी की बात हो तो हनुमान जी सदैव उनकी सेवा में रहते हैं इसलिए हनुमानगढ़ी पर आज दीप जलाकर राम कालीन अयोध्या मैं महोत्सव जैसा दीप जलाकर उत्सव मना रहे हैं लोगों में बड़ा ही उत्साह है कि भगवान श्री रामलला का भव्य दिव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है।