2 शिखर, 4 पिरामिड... मुकुट और धनुष, देखिए कैसे राम मंदिर की तर्ज पर बन रहा ये रेलवे स्टेशन?

वीडियो डेस्क। राम मंदिर की तर्ज पर बन रहा अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन दिसंबर माह तक पूरा हो जाएगा। इससे पहले नार्दन रेलवे जीएम आशुतोष गंगल ने स्टेशन का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से काम पूरा करने की बात कही। उन्होंने बताया 10650 स्क्वायर मीटर में स्टेशन बन रहा है।

वीडियो डेस्क। राम मंदिर की तर्ज पर बन रहा अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन दिसंबर माह तक पूरा हो जाएगा। इससे पहले नार्दन रेलवे जीएम आशुतोष गंगल ने स्टेशन का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से काम पूरा करने की बात कही। उन्होंने बताया 10650 स्क्वायर मीटर में स्टेशन बन रहा है। फेस टू  के काम के लिए नजूल और प्राइवेट लैंड की आवश्कता पड़ेगी। इसके लिए राज्य सरकार की बात की गई है। इसके अलावा जौनपुर से लेकर अयोध्या होते हुए बाराबंकी डबलिंग का कार्य चल रहा है।

उन्होंने बताया इसका भी कार्य अगले साल के दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। इसके साथ बाराबंकी से लखनऊ के बीच में डबलिंग होने से ट्रेनों की संख्या बढ़ जाएगी। निर्माण एजेंसी राइट्स के अधिकारी अनिल कुमार जौहरी ने बताया पूरे स्ट्रक्चर को आने वाली 100 वर्षों तक बना रहे इस तरह तैयार किया गया है। इसमें पूरी तरह कंक्रीट का इस्तेमाल किया गया है। बाहरी दीवारों पर जो पत्थर लगाए गए हैं वह गुलाबी कलर के बंसी पहाड़पुर से लाए गए हैं। इस तरह के पत्थर राम मंदिर में लगाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया ऊपर के हिस्से में 2 शिखर, चार पिरामिड ,बीच में मुकुट और धनुष बनाए गए हैं। जो मंदिर का स्वरूप प्रदान करते हैं। रेलवे स्टेशन में दो फूड प्लाजा, चार एक्सीलेटर, 6 लिफ्ट, एसी रिटायरिंग रूम, नॉर्मल रिटायरिंग रूम, पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग डॉरमेट्री सहित कई आधुनिक सुविधाओं से स्टेशन बनाया गया है।

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video