सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने रामदेव के घी पर सवाल उठाया है। बाराबंकी के कार्यक्रम के दौरान उनके द्वारा दिए गए बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह बाराबंकी पहुंचे। यहां वह श्रीमद भागवत कथा में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के स्वस्थ होने के लिए शुद्ध दूध और घी होना जरूरी है।
सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि वह खुद भैंस चराने जाया करते थे। जब हम लोग गाय और भैंस पालेंगे तभी तो शुद्ध दूध और घी मिलेगा नहीं तो रामदेव का नकली घी खाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आपके दरवाजे पर गाय या भैंस जरूर होना चाहिए। आप किसान हो और आपके घर में दूध नहीं है तो बच्चा कैसे स्वस्थ होगा। क्या वह रामदेव का नकली घी खाकर स्वस्थ होगा।