यूपी के बस्ती में युवक की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जानकारी दी कि युवती से बातचीत को लेकर युवक की हत्या हुई थी।
बस्ती जिले के थाना हरैया के नेशनल हाईवे के किनारे बस्ती से अयोध्या जाने वाली लेन के किनारे हाईवे एनएच 28 के दक्षिणी तरफ करीब 10 मीटर दूर खेत मे हत्या कर एक लाश फेंकी मिली थी। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना हरैया पुलिस को दिया गया मौके पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर छानबीन की तो मृतक की पहचान रामनरेश निषाद पुत्र जग्गी निषाद रामघाट हाल्ट वासुदेव घाट अयोध्या फैजाबाद के रूप में हुई।
पुलिस द्वारा जब जांच और आगे बढ़ाई गई तो सामने यह तथ्य आया कि अभियुक्त शत्रुघ्न निषाद अपने पड़ोस के रामू निषाद से फोन कर उसकी बाईक मांगा था और बोला था की बुआ के घर जाना है, बाइक पर मृतक रामनरेश व शत्रुघ्न को साथ जाते देखा गया था। वही हरैया पुलिस व एसओजी टीम सहित सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में महाराजगंज बैंक के पास मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त शत्रुघ्न निषाद व अभियुक्त शिवकुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल एक मोबाइल घटना के समय पहने हुए कपड़ा ,लोहे का पंच सहित घटना में प्रयुक्त लोहे का राड पुलिस ने बरामद किया।