उन्नाव के जिला अस्पताल के सामने संचालित एक निजी अस्पताल में प्रसव के बाद नवजात बच्ची की हालत बिगड़ गई । यह देख अस्पताल के स्टॉफ ने उसे कानपुर हैलट ले जाने की सलाह दी। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शव लेकर आए परिजनों ने प्रसव में लापरवाही से मौत का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
उन्नाव के जिला अस्पताल के सामने संचालित एक निजी अस्पताल में प्रसव के बाद नवजात बच्ची की हालत बिगड़ गई । यह देख अस्पताल के स्टॉफ ने उसे कानपुर हैलट ले जाने की सलाह दी। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शव लेकर आए परिजनों ने प्रसव में लापरवाही से मौत का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और संचालक को कोतवाली लाई। वहीं साथ ही पिता से तहरीर लेकर हंगामा शांत कराया। वहीं परिजनों का आरोप है की एक दलाल के जरिये अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों ने उक्त दलाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
उन्नाव सदर कोतवाली के गांव सिहुरा सिकंदरपुर निवासी राहुल अवस्थी ने पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर सोमवार रात जिला अस्पताल लेकर आए। डॉक्टरों ने खून की कमी बताई और कानपुर हैलट ले जाने की सलाह दे दी। वह आपस में चर्चा कर रही रहे थे तभी जिला अस्पताल के सामने संचालित एक निजी अस्पताल का दो दलाल वहां पहुंच गए। उन्होंने अपने नर्सिंगहोम का पता बताया और सुरक्षित प्रसव कराने की बात कही। रात का समय होने से राहुल ने करीब दो बजे पत्नी को वहीं भर्ती करा दिया। डॉक्टर न होने पर वहां मौजूद नर्स ने ही प्रसव कराया। वहीं बताया जा रहा है की बच्ची अधिक कमजोर होने से एक रिश्तेदार ने स्वास्थ्य सही न होने की आशंका जताई। जिसपर डॉक्टर को बुलाने की बात कही गई तो कोई भी नहीं आया। बाद में दलाल ने जिला महिला अस्पताल में बात कर बच्ची को NICU में रखवाया लेकिन हालत में सुधार न होने पर उसे कानपुर हैलट ले जाने की सलाह दी गई। परिजन बच्ची को हैलट ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव लेकर वापस लौटे परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा शांत कराया। साथ ही दलाल को अपने साथ कोतवाली ले गई। राहुल ने दो एजेंटों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस अब कार्रवाई की बात कह रही है।