भजन गायक अनूप जलोटा ने काशी के संगीत समारोह में बांधा समा, राधा-कृष्ण के भजनों में मंत्रमुग्ध हुए लोग

उत्तर प्रदेश की काशी नगरी में भजन गायक अनूप जलोटा पहुंचे। भजन गायन प्रस्तुति से पहले अनूप जलोटा श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे। बाबा की नगरी काशी में अनूप संकट मोचन संगीत समारोह में शामिल हुए। इस समारोह में उन्होंने ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन से पूरी महफिल सजा दी। 

वाराणसी: संकट मोचन संगीत समारोह की दूसरी निशा में गुरुवार को पद्मश्री अनूप जलोटा ने मंच संभाला और अनुपम भजनों से कभी विभोर किया। सधे सुर और हास्य-विनोद मिश्रित संवाद के साथ ही अंदाज से संगीत रसिक हनुमत भक्तों को झूमने पर भी विवश कर दिया। उन्होंने ऐसी लागी लगन मीरा मगन... से सुर वंदना का श्रीगणेश किया और अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम्... के साथ ही राम नाम की लूट है... से भक्ति गंगा में गोता लगवाया। इसमें दुनिया चले न हनुमान के बिना... को संयोजित किया तो जग में सुंदर हैं दो नाम... से हनुमत दरबार को राम-कृष्णमय कर दिया। हनुमान लला मेरे प्यारे लला... से संकट मोचन प्रभु को प्रणाम किया।

कोविड काल में साथ छोड़ गए पद्मभूषण पं. राजन मिश्र को याद किया तो संकट मोचन संगीत समारोह के संयोजन में कई दशक से जुड़े पं. गोपाल पांडेय को स्मरण किया। कहा कोरोना काल में राजन जी चले गए, गोपाल जी भी नहीं रहे और उन्हें इतना तो करना स्वामी जब प्राण तन से निकले... समर्पित किया। गोविंद जय जय गोपाल जय जय..., प्रभु जी तुम चंदन हम पानी... और श्याम तेरी बंशी... आदि भजनों से लगभग एक घंटे तक अनूप जलोटा ने सुर लोक की सैर कराई।

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें