BHU के छात्रों ने किया कुलपति आवास का घेराव, एलबीएस छात्रावास के वार्डन अनिल सिंह को हटाने की मांग

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र कुलपति आवास के बाहर धरने पर बैठ गए हैं । लाल बहादुर शास्त्री हॉस्टल के छात्र 24 घंटे से लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ये छात्र पहले एलबीएस हॉस्टल के बाहर रास्ता रोककर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, अब जब मामले पर कोई सुनवाई नहीं हुई तो छात्र वीसी आवास के सामने ही बैठ गए।
 

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र कुलपति आवास के बाहर धरने पर बैठ गए हैं । लाल बहादुर शास्त्री हॉस्टल के छात्र 24 घंटे से लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ये छात्र पहले एलबीएस हॉस्टल के बाहर रास्ता रोककर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, अब जब मामले पर कोई सुनवाई नहीं हुई तो छात्र वीसी आवास के सामने ही बैठ गए। सैकड़ाें की संख्या में मौजूद ये छात्र जोर-शोर से नारे लगा रहे हैं। छात्र एकता जिंदाबाद और वार्डेन को हटाओ जैसी आवाज कर रहे हैं।

बता दें कि हॉस्टल आवंटन में हीला-हवाली का आरोप लगाकर छात्र धरने पर बैठे हैं। बिड़ला चौराहे के पास स्थित एलबीएस छात्रावास के छात्रों ने अपनी मांगों को कला संकाय के प्रमुख प्रो. विजय बहादुर सिंह से शुक्रवार को उठाई थी। छात्रों ने मांग की है कि एलबीएस छात्रावास के प्रशासनिक संरक्षक अनिल कुमार सिंह को पदमुक्त किया जाए।

उनके कठोर व्यवहार से हम लोग तंग आ गए हैं। छात्रों का कहना है कि हॉस्टल आवंटन के लिए इतनी कागजी कार्रवाई कराते हैं कि मन खिन्न हो जाता है। उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाकर दूसरा जिम्मेदार व्यक्ति लाया जाना चाहिए।

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video