थोड़ी सी देर और हो चुका होता 90 हिंदुओं का धर्म परिवर्तन, यूपी के फतेहपुर में 34 दिन से चल रहा प्लान एक्सपोज

फतेहपुर जिले में भोले-भाले हिंदुओं को जबरन छल-कपट के जरिए धर्मांतरण कराने का मामला समाने आने के बाद जिला प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए है। बीतें 40 दिनों से लगभग 90 हिंदुओं को हरिहगंज के चर्च इवेजलिकल चर्च ऑफ इंडिया में धर्मपरिवर्तन कराने का काम चल रहा था। ये प्रकिया बीते 34 दिनों से चल रही थी।

फतेहपुर में जबरन धर्म परिवर्तन की एक बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। फतेहपुर की पुलिस ने मामले में 55 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस में विश्व हिंदू परिषद के सहमंत्री हिमांशू दीक्षित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए। 26 आरोपियों को जेल भेज दिया है।

जिले में भोले-भाले हिंदुओं को जबरन छल-कपट के जरिए धर्मांतरण कराने का मामला समाने आने के बाद जिला प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए है। बीतें 40 दिनों से लगभग 90 हिंदुओं को हरिहगंज के चर्च इवेजलिकल चर्च ऑफ इंडिया में धर्मपरिवर्तन कराने का काम चल रहा था। ये प्रकिया बीते 34 दिनों से चल रही थी। इस दौरान सभी हिंदुओं को बुलाया जाता और उन्हें ईसाई धर्म की विशेषताओं के बारे में बताया जा रहा था। बुलाए गए सभी लोगों को छल-कपट के साथ ही लालच और प्रलोभन भी दिया जाता था। सभी के दस्तावेजों में नाम भी परिवर्तित कराने का सिलसिला जारी था। धर्मातरण करने वाले इस गिरोह का सरगना एक दंपति है जो कि देहरादून के रहने वाले है। पति दाऊद मसीह अपनी पत्ती रत्ना दाऊद के साथ मिलकर इस काम को अंजाम देने में लगा था। ये सभी जिले के मिशऩ हॉस्पिटल में रह कर इस काम को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने पूरे मामले में 10 महिलाओं को भी नामजद अभियुक्त बनाया है। वहीं फिलहाल 26 आरोपियों को गिरफ्तार करते जेल भेजा गया है। जबकि बांकी की तलाश की जा रही है।

02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें02:30आस्था के संग रोमांच की उड़ान! प्रयागराज महाकुंभ में मिलेगा गोवा जैसा एडवेंचर