बागपत में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई बड़ी मुठभेड़, 25 हज़ार का इनामी हुआ गिरफ्तार

बागपत के बडौत कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है । शहर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर किस्म के अपराधी को गिरफ्तार किया है । पकड़े गए बदमाश पर 25 हज़ार रुपये का इनाम भी था जोकि एक हत्या के मामले में पिछले कुछ दिनों से वांछित चल रहा था । मुठभेड़ के दौरान एक कांस्टेबल कवित भी घायल हुए है । घायलों को सीएचसी बडौत में भर्ती करा उपचार किया जा रहा है।

बागपत के बडौत कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है । शहर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर किस्म के अपराधी को गिरफ्तार किया है । पकड़े गए बदमाश पर 25 हज़ार रुपये का इनाम भी था जोकि एक हत्या के मामले में पिछले कुछ दिनों से वांछित चल रहा था । मुठभेड़ के दौरान एक कांस्टेबल कवित भी घायल हुए है । घायलों को सीएचसी बडौत में भर्ती करा उपचार किया जा रहा है। 

आपको बता दे कि मामला बडौत कोतवाली क्षेत्र के लुहारी- खेड़ी प्रधान मार्ग का है जहां सोमवार दोपहर पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ हो गयी । बताया गया है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर चार बदमाश घूम रहे है । मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुँची ओर पूछताछ की तो बदमाशो ने पुलिस को देखकर उनपर फायर झौक दिया । पुलिस पर फायरिंग कर बदमाशो में भागने का प्रयास किया तो मुठभेड़ के दौरान पुलिस बल ने जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैरो में गोली मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया । जबकि उसके अन्य तीन साथी मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे । घायल बदमाश का नाम बुद्धप्रकाश पुत्र राजवीर निवासी लुहारी गॉव बताया गया है जिसपर पुलिस ने पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था । पकड़े गए बदमाश के कब्जे से पुलिस में एक अवैध तमचा, कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद की है । वही मुठभेड़ की सूचना मिलते ही सीओ बडौत युवराज सिंह व एएसपी बागपत मनीष मिश्रा भी मौके पर पहुँचे है । आलाधिकारियों ने मौके पर घटनास्थल का निरीक्षण किया है । फिलहाल पकड़े गए बदमाश व एक घायल कॉन्स्टेबल दोनो को इलाज के लिए सीएचसी बडौत में रेफर किया गया है जिनका उपचार जारी है । एएसपी बागपत मनीष मिश्रा ने बताया है कि पकड़ा गया बदमाश एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसपर आधा दर्जन मुकदमे भी दर्ज है । पकड़ा गया बदमाश बुद्धप्रकाश लुहारी गॉव का रहने वाला है जोकि कुछ दिनों पुर्व लुहारी में हुई एक हत्या मामले में भी फरार चल रहा था । फिलहाल घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है । और फरार हुए उसके अन्य तीन साथियों की तलाश में काम्बिंग जारी है ।

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें