सहारनपुर की तहसील बेहट के झिंवरहेड़ी में बिजली विभाग का बड़ा कारनामा देखने को मिला है। यहाँ के एक किसान और आटा चक्की मालिक को बिजली विभाग ने 3 महीने के बिजली के बिल 3 लाख से ज्यादा बनाकर उसको भेज दिया है।
सहारनपुर की तहसील बेहट के झिंवरहेड़ी में बिजली विभाग का बड़ा कारनामा देखने को मिला है। यहाँ के एक किसान और आटा चक्की मालिक को बिजली विभाग ने 3 महीने के बिजली के बिल 3 लाख से ज्यादा बनाकर उसको भेज दिया है। पीड़ित ने बताया की बिजली विभाग ने 3 माह का बिल लाखो रुपए भेजा है जिसके चलते वह काफी परेशान है। पीड़ित विनोद कुमार ने चेतावनी दी कि यदि उसका बिल विभाग ने सही नही कराया तो उसकी मौत का जिम्मेदार बिजली विभाग होगा। वहीं विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बिल सही करा दिया जाएगा।