बीजेपी नेता ने सरकारी राशन देने के बदले मांगा वोट, वीडियो वायरल

बीजेपी नेता ने सरकारी राशन देने के बदले मांगा वोट, वीडियो वायरल

Published : Dec 15, 2021, 02:01 PM ISTUpdated : Dec 15, 2021, 02:32 PM IST

यूपी में विधानसभा  चुनाव आने ही वाला है। सभी दल अपने अपने कामों को जनता को दिखा रहे हैं। कभी-कभी किए गए कामों की चर्चा नेताओं को विपक्ष के निशाने पर ले आती है। भाजपा नेता अरिदमन सिंह का राज्यव्यापी मुफ्त राशन वितरण अभियान के शुभारंभ का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो राशन के बदले जनता से वोट मांगते दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही भाजपा फिर विपक्ष के निशाने पर आ गई।
 

अगरा: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh assembly election 2022) के लिए सभी नेता अपना अपना योगदान दे रहे हैं। नेताओं का ये योगदान उनके लिए तो सही लेकिन कभी कभी उनको विपक्ष के निशाने पर ले आता है। भाजपा नेता अरिदमन सिंह ( Aridaman Singh) का राज्यव्यापी मुफ्त राशन वितरण अभियान (free ration distribution campaign) के शुभारंभ का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो राशन के बदले जनता से वोट मांगते दिख रहे हैं। वीडियो वायरल (viral video) होते ही भाजपा (BJP) फिर विपक्ष के निशाने पर आ गई। कॉग्रेस प्रवक्ता (Congress spokesperson) का कहना है कि भाजपा सरकारी पैसे से चुनाव का प्रचार कर वोट मांग रही है। साथ ही कॉग्रेस प्रवक्ता ने इस मामले को चुनाव आयोग द्वारा देखे जाने की माँगा भी की।

मुफ्त राशन वितरण अभियान के शुभारंभ पर वोट की अपील
पूर्व मंत्री और भाजपा नेता राजा अरिदमन सिंह आगरा में राशन कार्ड लाभार्थियों से मुफ्त अनाज के बदले लोगों से योगी को वोट देने का अनुरोध करते नजर आए। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो उस समय शूट किया गया था, जब भाजपा नेता यूपी सरकार के राज्यव्यापी मुफ्त राशन वितरण अभियान के शुभारंभ पर राशन कार्ड धारकों से बात कर रहे थे। अरिदमन ने अभियान में मौजूद महिलाओं से कहा कि वे अपने परिजनों से भाजपा को वोट देने के लिए कहें। आपको बता दें कि अरिदमन सिंह की पत्नी पक्षालिका सिंह (Pakshalika Singh) भाजपा की मौजूदा विधायक हैं। 

सत्ताधारी भाजपा खरीद रही वोट 
कॉग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ( Surendra Rajput) ने इस मामले पर कहा कि वायरल वीडियो इस बात का सबूत है कि सत्ताधारी भाजपा किस तरह से वोट खरीदने के लिए सरकारी पैसे का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि वो वोट पाने के लिए मुफ्त में मतदाताओं को लुभा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग (Election Commission) को इस मामले को देखना चाहिए। प्रवक्ता ने कहा कि अगर भाजपा सरकार को वास्तव में लोगों के कल्याण की चिंता है तो उसे युवाओं को रोजगार देना चाहिए, महंगाई पर नियंत्रण करना चाहिए और पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने चाहिए। 

02:19Kanpur Gangrape Case में नया मोड़: आरोपी दारोगा Amit Maurya का लेटर वायरल, बेबस हाईटेक पुलिस!
05:51Meerut Kapsad Ruby Case: पिता से मिलकर रोई रूबी, कोर्ट में बताया Paras Som की करतूत
02:32फास्ट फूड मतलब मौत! दिमाग में बनी थी गांठें, बर्गर-नूडल्स ने ली एक और जान
03:03SC on Kuldeep Sengar : SC से कुलदीप सेंगर मिला झटका, उन्नाव रेप केस पीड़िता ने बताया आगे का इरादा
04:25Unnao Rape Case: कौन है Kuldeep Sengar के समर्थन में आई ये महिला आई, क्या-क्या कहा
04:08पीएम मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया | देखें ऐतिहासिक पल
03:14सजा निलंबित फिर भी जेल में रहेंगे कुलदीप सिंह सेंगर, क्यों अधूरी रह गई रिहाई
03:04बंद कमरे में 52 ब्राह्मण विधायक! यूपी की राजनीति में क्या पक रहा है?
03:15उन्नाव केस में कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद पर लगी रोक! जानिए क्यों ?
04:55अवैध संबंध का शक: पति ने पत्नी की मफलर से गला दबाकर हत्या की, वाराणसी से खौफनाक मामला