गोरखपुर की घटना पर साक्षी महाराज का बड़ा बयान, कहा- 'आस्तीन के सांपों को खोजने के लिए पूरे देश में हो छानबीन'

उन्नाव में बीते दिनों गोरखपुर के मंदिर में हुई घटना को लेकर सभी मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पकड़े गए एक आरोपी और घटना को बचाने में उन्नाव का भी एक पीएसी के जवान शामिल रहा है। वहीं अब उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने कहां है कि मोदी के शासनकाल में लोग शांति व्यवस्था में विष घोलना चाहते हैं। 

उन्नाव: बीते दिनों गोरखपुर के मंदिर में हुई घटना को लेकर सभी मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पकड़े गए एक आरोपी और घटना को बचाने में उन्नाव का भी एक पीएसी के जवान शामिल रहा है। वहीं अब उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने कहां है कि मोदी के शासनकाल में लोग शांति व्यवस्था में विष घोलना चाहते हैं। 

आज उन्नाव में साक्षी महाराज ने बताया कि गोरखपुर की घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है योगी जी विश्व के सबसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री हैं और गोरखपुर का मठ उनका मठ है। साधारणतया बिना योजना के बिना किसी बड़े षड्यंत्र के धारदार हथियार लेकर प्रवेश नहीं कर सकता। मैं इसकी निंदा करता हूं परंतु निंदा करने मात्र से इसका हल निकलने वाला नहीं है। कुछ असामाजिक तत्व के या आस्तीन के सांपों के अलगाववादियों के इरादे नापाक हैं। मोदी जी और योगी जी के शासनकाल में जो शांति व्यवस्था भाईचारा जो इस देश में कायम हुआ है। उसमें विष घोलना चाहते हैं अच्छी बात है की गोरखपुर के इस कांड में हमारे उन्नाव संसदीय क्षेत्र के भगवंत नगर विधानसभा क्षेत्र से एक वीर बालक अनुराग राजपूत ने बहादुरी का परिचय दिया मैं उसकी बहादुरी को सलाम करता हूं और योगी जी से अपेक्षा करता हूं कि कम से कम इस काम के आधार पर पूरे प्रदेश में छानबीन ठीक से हो जाए कहां-कहां आस्तीन के सांप छुपे हुए हैं कहां-कहां अलगाववादी छुपे हुए कौन शांति को भंग करना चाहता है कौन अमन-चैन का दुश्मन है बहुत आवश्यक हो गया है कुछ लोग हैं उनकी स्थिति है सांप को कितना भी दूध पिलाओ पर उगलेगा जहर ही माननीय मोदी जी की लगभग डेढ़ सौ योजनाएं हैं उन देर से योजनाओं का सर्वाधिक लाभ एक जाति विशेष समुदाय विशेष को जाती है लेकिन उसके बाद हमारी समझ में नहीं आता है कि वह संतुष्ट क्यों नहीं है।
 

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video
Read more