उन्नाव में बीते दिनों गोरखपुर के मंदिर में हुई घटना को लेकर सभी मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पकड़े गए एक आरोपी और घटना को बचाने में उन्नाव का भी एक पीएसी के जवान शामिल रहा है। वहीं अब उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने कहां है कि मोदी के शासनकाल में लोग शांति व्यवस्था में विष घोलना चाहते हैं।
उन्नाव: बीते दिनों गोरखपुर के मंदिर में हुई घटना को लेकर सभी मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पकड़े गए एक आरोपी और घटना को बचाने में उन्नाव का भी एक पीएसी के जवान शामिल रहा है। वहीं अब उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने कहां है कि मोदी के शासनकाल में लोग शांति व्यवस्था में विष घोलना चाहते हैं।
आज उन्नाव में साक्षी महाराज ने बताया कि गोरखपुर की घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है योगी जी विश्व के सबसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री हैं और गोरखपुर का मठ उनका मठ है। साधारणतया बिना योजना के बिना किसी बड़े षड्यंत्र के धारदार हथियार लेकर प्रवेश नहीं कर सकता। मैं इसकी निंदा करता हूं परंतु निंदा करने मात्र से इसका हल निकलने वाला नहीं है। कुछ असामाजिक तत्व के या आस्तीन के सांपों के अलगाववादियों के इरादे नापाक हैं। मोदी जी और योगी जी के शासनकाल में जो शांति व्यवस्था भाईचारा जो इस देश में कायम हुआ है। उसमें विष घोलना चाहते हैं अच्छी बात है की गोरखपुर के इस कांड में हमारे उन्नाव संसदीय क्षेत्र के भगवंत नगर विधानसभा क्षेत्र से एक वीर बालक अनुराग राजपूत ने बहादुरी का परिचय दिया मैं उसकी बहादुरी को सलाम करता हूं और योगी जी से अपेक्षा करता हूं कि कम से कम इस काम के आधार पर पूरे प्रदेश में छानबीन ठीक से हो जाए कहां-कहां आस्तीन के सांप छुपे हुए हैं कहां-कहां अलगाववादी छुपे हुए कौन शांति को भंग करना चाहता है कौन अमन-चैन का दुश्मन है बहुत आवश्यक हो गया है कुछ लोग हैं उनकी स्थिति है सांप को कितना भी दूध पिलाओ पर उगलेगा जहर ही माननीय मोदी जी की लगभग डेढ़ सौ योजनाएं हैं उन देर से योजनाओं का सर्वाधिक लाभ एक जाति विशेष समुदाय विशेष को जाती है लेकिन उसके बाद हमारी समझ में नहीं आता है कि वह संतुष्ट क्यों नहीं है।