बैठक में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास द्वारा देशभर में जनजागरण के लिए चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर सनातनधर्मियों से हस्ताक्षर करने की अपील की। ताकि देश दुनिया में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति का शंखनाद हो सके।
मथुरा: वंशीवट की नाभापीठ सुदामा कुटी में रविवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास की बैठक में संतों व धर्माचार्यों ने एकमत से भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि को मुक्ति दिलाने की मांग केंद्र व प्रदेश सरकार से की। संतों ने अदालत में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति के लिए याचिका दायर करने वाले अधिवक्ता महेंद्रप्रताप सिंह की सराहना करते हुए हर प्रकार के सहयोग का संकल्प लिया और जन्मस्थान मुक्ति के लिए हरसंभव साथ देने का वादा भी किया। उन्होंने कहा जल्द ही श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति के लिए एक प्रतिनिाधि मंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगा।
बैठक में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास द्वारा देशभर में जनजागरण के लिए चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर सनातनधर्मियों से हस्ताक्षर करने की अपील की। ताकि देश दुनिया में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति का शंखनाद हो सके।
संतों ने कहा भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि पर विदेशी आक्रांताओं ने जो अतिक्रमण का कलंक लगाया है, वह अब दूर होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में जिस तरह से अदालत में आस्था रखते हुए अयोध्या में राममंदिर का निर्माण हो रहा है और काशी में कारीडोर तैयार हुआ है। उसी तर्ज पर मथुरा में भी श्रीकृष्ण जन्मभूमि कलंक से मुक्त हो और जन्मस्थान पर कारीडोर का निर्माण हो। धर्मसंसद में संतों व धर्माचार्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तर प्रदेश की प्रचंड जीत पर बधाई देते हुए पत्र लिखा। न्यास के अध्यक्ष अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने सभा मे मौजूद हजारों लोगों को कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति के लिए शपथ दिलाई।