मुकीम काला गैंग के पनाहगार की अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर, तालाब की साढ़े 6 बीघा भूमि पर किया था कब्जा

 कुख्यात बदमाश रहें मुकीम काला गैंग के पनाहगार द्वारा तालाब की साढ़े 6 बीघा भूमि कब्जाई गई थी। पुलिस प्रशासन द्वारा भूमि पर बुलडोजर चलवाकर भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया। आरोपी के खिलाफ पुलिस प्रशासन कानूनी कार्यवाही की तैयारियों में जुटा हुआ हैं। 

शामली: कुख्यात बदमाश रहें मुकीम काला गैंग के पनाहगार द्वारा तालाब की साढ़े 6 बीघा भूमि कब्जाई गई थी। पुलिस प्रशासन द्वारा भूमि पर बुलडोजर चलवाकर भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया। आरोपी के खिलाफ पुलिस प्रशासन कानूनी कार्यवाही की तैयारियों में जुटा हुआ हैं। इसके अलावा पालिका के यात्री प्रतिक्षालय पर खड़े किए अवैध निर्माण को भी ध्वस्त करा दिया।

योगी 2.0 सरकार में कैराना में लगातार तीन दिन से अपराधियों व अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ बुलडोजर चलने का कार्य चला हुआ हैं एसडीएम संदीप कुमार के नेतृत्व में राजस्व विभाग व पुलिस की टीम बुलडोजर लेकर गांव जहानपुर पहुंची। यहां पर पुलिस प्रशासन ने गांव जहानपुरा निवासी जाबिर मुखिया पुत्र आबिद नामक व्यक्ति द्वारा तालाब की करीब साढ़े 6 बीघा कब्जाई गई भूमि पर बुलडोजर चलवाया। पुलिस प्रशासन ने भूमि के चारों ओर खाई खुदवाकर मेड़बंदी कराई तथा भूमि को अपने कब्जे में लिया। वहीं दूसरी ओर मोहल्ला बिसातियान स्थित खुरगान रोड पर पालिका के यात्री प्रतिक्षालय पर बनाए गए अवैध निर्माण को भी बुलडोजर से आंशिक रूप से ध्वस्त कराया गया हैं।

 बता दें तत्कालीन समाजवादी सरकार के दौरान मुकीम काला गैंग का पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहित अन्य राज्यों में अपराध का कला साम्राज्य चलता था। मुकीम गैंग द्वारा कैराना में व्यापारियों से खुलेआम रंगदारी मांगी जाती थी। रंगदारी न देने पर व्यापारियों की हत्या कर दी जाती थी। बताया गया कि मुकीम काला सहित अन्य गुर्गों को शातिर जाबिर मुखिया पनाह देता था। बाद में मुकीम काला गैंग से किसी बात को लेकर जाबिर का मनमुटाव हो गया था। बाद में मुकीम काला गैंग व जाबिर मुखिया के बीच दूरी बढ़ गई थी। चित्रकूट जेल में मुकीम की मौत के बाद जाबिर मुखिया लोगों की नजरों में शरीफ आदमी बनकर घूम रहा हैं। 

एसडीएम संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ तहसील कोर्ट में धारा 67 के तहत करीब 14 लाख 33 हजार 600 रुपये का जुर्माना लगाया गया हैं। आरोपी के विरुद्ध सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने के मामले में कोतवाली में हल्का लेखपाल यतिंद्र की ओर से मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। पालिका के यात्री प्रतिक्षालय की बराबर में विद्युत लाइन व ट्रांसफार्मर रखा हुआ हैं। इसके साथ ही दो मंजिल अवैध निर्माण होने के कारण पालिका प्रशासन द्वारा मजदूरों को ठेका देकर अवैध निर्माण को तुड़वाया जाएगा। इस दौरान कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान, कानूनगो सोहनपाल, हल्का लेखपाल यतींद्र सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

10:04Prayagraj Mahakumbh 2025 के बीच CM Yogi ने Climate Change को लेकर लोगों से की ये अपील09:45Mahakumbh 2025: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संगम में लगाई डुबकी03:37Mahakumbh: '60 करोड़ लोग नहा चुके हैं', अखिलेश यादव ने योगी सरकार से की बड़ी डिमांड03:54Kashi Vishwanath की पूजा में CM Yogi Adityanath ने क्या-क्या चढ़ाया-Watch Video01:44महाकुंभः Aparna Yadav ने किया संगम स्नान, सपा लीडर Ragini Sonker ने डुबकी लगाकर गिनाई खामियां01:55'सड़क पर उतरेंगे तो नानी याद आ जाएगी, सपा की ताकत उन्हें नहीं पता': Abu Azmi01:29Lucknow: सपा ऑफिस के बाहर अचानक क्यों तैनात हो गई भारी फोर्स?05:11राहुल गांधी के संगत में रहकर सनातन के विरोधी हो गए अखिलेश यादव: Acharya Pramod Krishnam02:35'Milkipur में मरे हुए का वोट डलवा दिया, Yogi ji महाकुंभ का टाइम बढ़ा दो': Akhilesh Yadav04:54'इतनी बार डुबकी मारी, दान क्या किया बताओ', Akhilesh Yadav ने बताया योगी को कौन बना रहा बेवकूफ
Read more