मुकीम काला गैंग के पनाहगार की अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर, तालाब की साढ़े 6 बीघा भूमि पर किया था कब्जा

 कुख्यात बदमाश रहें मुकीम काला गैंग के पनाहगार द्वारा तालाब की साढ़े 6 बीघा भूमि कब्जाई गई थी। पुलिस प्रशासन द्वारा भूमि पर बुलडोजर चलवाकर भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया। आरोपी के खिलाफ पुलिस प्रशासन कानूनी कार्यवाही की तैयारियों में जुटा हुआ हैं। 

शामली: कुख्यात बदमाश रहें मुकीम काला गैंग के पनाहगार द्वारा तालाब की साढ़े 6 बीघा भूमि कब्जाई गई थी। पुलिस प्रशासन द्वारा भूमि पर बुलडोजर चलवाकर भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया। आरोपी के खिलाफ पुलिस प्रशासन कानूनी कार्यवाही की तैयारियों में जुटा हुआ हैं। इसके अलावा पालिका के यात्री प्रतिक्षालय पर खड़े किए अवैध निर्माण को भी ध्वस्त करा दिया।

योगी 2.0 सरकार में कैराना में लगातार तीन दिन से अपराधियों व अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ बुलडोजर चलने का कार्य चला हुआ हैं एसडीएम संदीप कुमार के नेतृत्व में राजस्व विभाग व पुलिस की टीम बुलडोजर लेकर गांव जहानपुर पहुंची। यहां पर पुलिस प्रशासन ने गांव जहानपुरा निवासी जाबिर मुखिया पुत्र आबिद नामक व्यक्ति द्वारा तालाब की करीब साढ़े 6 बीघा कब्जाई गई भूमि पर बुलडोजर चलवाया। पुलिस प्रशासन ने भूमि के चारों ओर खाई खुदवाकर मेड़बंदी कराई तथा भूमि को अपने कब्जे में लिया। वहीं दूसरी ओर मोहल्ला बिसातियान स्थित खुरगान रोड पर पालिका के यात्री प्रतिक्षालय पर बनाए गए अवैध निर्माण को भी बुलडोजर से आंशिक रूप से ध्वस्त कराया गया हैं।

 बता दें तत्कालीन समाजवादी सरकार के दौरान मुकीम काला गैंग का पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहित अन्य राज्यों में अपराध का कला साम्राज्य चलता था। मुकीम गैंग द्वारा कैराना में व्यापारियों से खुलेआम रंगदारी मांगी जाती थी। रंगदारी न देने पर व्यापारियों की हत्या कर दी जाती थी। बताया गया कि मुकीम काला सहित अन्य गुर्गों को शातिर जाबिर मुखिया पनाह देता था। बाद में मुकीम काला गैंग से किसी बात को लेकर जाबिर का मनमुटाव हो गया था। बाद में मुकीम काला गैंग व जाबिर मुखिया के बीच दूरी बढ़ गई थी। चित्रकूट जेल में मुकीम की मौत के बाद जाबिर मुखिया लोगों की नजरों में शरीफ आदमी बनकर घूम रहा हैं। 

एसडीएम संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ तहसील कोर्ट में धारा 67 के तहत करीब 14 लाख 33 हजार 600 रुपये का जुर्माना लगाया गया हैं। आरोपी के विरुद्ध सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने के मामले में कोतवाली में हल्का लेखपाल यतिंद्र की ओर से मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। पालिका के यात्री प्रतिक्षालय की बराबर में विद्युत लाइन व ट्रांसफार्मर रखा हुआ हैं। इसके साथ ही दो मंजिल अवैध निर्माण होने के कारण पालिका प्रशासन द्वारा मजदूरों को ठेका देकर अवैध निर्माण को तुड़वाया जाएगा। इस दौरान कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान, कानूनगो सोहनपाल, हल्का लेखपाल यतींद्र सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

04:15'सबसे पहले ताजमहल को गिरा दो...', Maulana Shahabuddin Razvi ने क्यों कहा ऐसा...03:16Aligarh में Holi से पहले तिरपाल से ढकी गईं मस्जिदें, सुनिए क्या बोले मुस्लिम?02:29होली और जुमे की नमाज के लिए तैयार नोएडा पुलिस, DCP राम बदन सिंह ने बताया क्या है प्लान06:11'सिर्फ 7 दिन और, 8वें दिन..', Swami Avimukteshwaranand सरस्वती ने सभी पार्टियों को दी खतरनाक धमकी02:19मां-बाप को बिना बताये 17 साल की लड़की का अंतिम संस्कार, Chandra Shekhar Aazad ने उठाई आवाज06:04Varanasi: मणिकर्णिका घाट पर भंयकर तरीके से खेली गई Masan Holi02:09Holi Special Gujhiya: Meerut में बन रही सोने की गुझिया; एक से बढ़कर एक वैरायटी, जानें क्या है खास03:33Saharanpur में क्यों सड़क पर उतरे मुस्लिम युवा? पुलिस ने दौड़ा-दौड़कर भांजी लाठी03:41मथुरा के नंदगांव में लट्ठमार होली, खुद को रोक नहीं पाए श्रद्धालु और...03:29Sambhal में होली-रमज़ान पर न हो कोई अनहोनी, Police है सतर्क, 6 Zone में होगी 3 लेयर सिक्योरिटी
Read more