ड्राइवर को नींद आते ही पलट गई यात्रियों से भरी बस, भीषण हादसे में 2 दर्जन से अधिक लोग हुए घायल

उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव रघुरामपुर के निकट एक निजी कंपनी की स्लीपर बस छपरा बिहार से दिल्ली जा रही थी। बुधवार की सुबह करीब 3:30 बजे चालक को झपकी लगने से तेज रफ्तार अनियंत्रित बस बीच में लगी सेंट्रल जाली को तोड़ती हुई विपरीत दिशा में पहुंचकर किनारे की एल्मुनियम वैरकेटिंग तोड़कर गहरी खाई में उतर गई। 
 

उन्नाव: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जिले उन्नाव (Unnao) में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे (Agra Lucknow Express way) पर बुधवार को प्राइवेट बस (Private Bus) पलटने से दर्दनाक सड़क (Road Accident) दुर्घटना हुई। शहर के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव रघुरामपुर के निकट एक निजी कंपनी की स्लीपर बस छपरा बिहार से दिल्ली जा रही थी। बुधवार की सुबह करीब 3:30 बजे चालक को झपकी लगने से तेज रफ्तार अनियंत्रित बस बीच में लगी सेंट्रल जाली को तोड़ती हुई विपरीत दिशा में पहुंचकर किनारे की एल्मुनियम वैरकेटिंग तोड़कर गहरी खाई में उतर गई। 

हादसे के दौरान 100 से अधिक लोग बस में थे सवार
इस भयावह हादसे के वक्त बस में 100 से अधिक लोग बस में सवार थे। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची यूपीडा कर्मियों की टीम व पुलिसकर्मियों की सहायता से रेस्क्यू कर घायल हुए 26 लोगों को बांगरमऊ सीएचसी पर भर्ती करवाया गया। जिनमें से गम्भीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। घायलों में तीन की हालत ज्यादा गम्भीर बताई जा रही है। जिसके बाद यूपीडा कर्मियों ने तीन क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त बस को किनारे करवाया। वहीं बचे हुए यात्रियों के लिए दूसरी वाहन का इंतजाम कर गंतव्य स्थान पर भेज दिया गया।
 

03:07Mahakumbh 2025 में पहुंचे 'अनाज वाले बाबा', अनूठे हठयोग के पीछे है बड़ा कारण01:18महाकुंभ 2025: श्री शंभू पंच दशनाम अटल अखाड़े का छावनी प्रवेश, देखें क्या है खास?01:24Mahakumbh 2025 : ये कोई झरना नहीं... ये है संगम में जाने वाला नाला, चौंक गए लोग02:07गजब! इन साहब को मिलता है सरकारी मूंछ भत्ता, Mahakumbh 2025 में लगी है ड्यूटी01:52महाकुंभ 2025 का टॉप व्यू देख नहीं हटेगी आपकी नजर, जमीं पर उतरे दिखेंगे तारें!04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video