बीजेपी के समर्थक योगी को प्रधानमंत्री बनाएंगे की नारेबाजी कर रहे हैं। इसके साथ ही वहां फूलों की होली खेली जा रही है. उनका कहना है कि बुल्डोजर चलेगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश में योगी की फिर से सरकार बनती दिख रही है।
गोरखपुर: यूपी चुनाव 2022 की मतगणना जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, रुझान और दिलचस्प होते जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश UP Chunav Result 2022 LIVE की 403 विधानसभा सीटों के परिणामों का आना जारी है. इस बीच गोरखपुर से खबर है कि सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहरी सीट से 26,000 वोट से आगे चल रहे हैं। इस सीट पर अभी तक योगी आदित्यनाथ (Yogi Adiyanath) 38, 633, सपा प्रत्याशी सुभावती उपेंद्र दत्त शुक्ला 12, 357, ख्वाजा शमसुद्दीन 2, 707, कांग्रेस की डॉक्टर चेतना पांडेय को अब तक 516 मत मिले हैं। गोरखानाथ मंदिर में जश्न का माहौल शुरू हो गया है। बीजेपी के समर्थक योगी को प्रधानमंत्री बनाएंगे की नारेबाजी कर रहे हैं। इसके साथ ही वहां फूलों की होली खेली जा रही है. उनका कहना है कि बुल्डोजर चलेगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश में योगी की फिर से सरकार बनती दिख रही है। रूझानों में बीजेपी आगे है। बीजेपी की जीत की खुशी में लोग फगुआ गाते हुए सुनाई दे रहे हैं।