'चिलमजीवी' से लेकर 'गुल्लू के बिस्किट' तक, सपा को भुगतना पड़ा अखिलेश और डिंपल यादव के इन बयानों का खामियाजा

'चिलमजीवी' से लेकर 'गुल्लू के बिस्किट' तक, सपा को भुगतना पड़ा अखिलेश और डिंपल यादव के इन बयानों का खामियाजा

Published : Mar 11, 2022, 03:47 PM IST

अखिलेश यादव ने प्रचार के दौरान कई जगहों पर सार्वजनिक मंच से सीएम योगी आदित्यनाथ का बिना नाम लिए उन पर हमला बोला। उन्होंने चिलमजीवी शब्द का इस्तेमाल खूब किया। जिसको लेकर साधु संतों ने सीधे तौर पर नाराजगी व्यक्त की। 

लखनऊ: यूपी चुनाव परिणाम सामने आने के बाद सपा के सत्ता में वापसी के अरमानों पर एक बार फिर से पानी फिर गया है। अखिलेश यादव समेत दिग्गजों की मेहनत के बाद भी वह अपेक्षाकृत परिणाम हासिल नहीं हो सका जिसकी कल्पना पार्टी और गठबंधन की ओर से की गई थी। समाजवादी पार्टी ने चुनाव में 111 सीटों पर कब्जा जमाया है। हालांकि आज हम आपको सपा की कुछ उन गलतियों के बारे में बताने जा रहे जिसकी वजह से यह हार मिली है। चुनाव प्रचार के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ पर अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने कई पर्सनल अटैक किए, माना जा रहा है कि इसी का खामियाजा जनता ने उन्हें दिया है। 

अखिलेश ने मंच से कहा चिलमजीवी को हटाना है 
अखिलेश यादव ने प्रचार के दौरान कई जगहों पर सार्वजनिक मंच से सीएम योगी आदित्यनाथ का बिना नाम लिए उन पर हमला बोला। उन्होंने चिलमजीवी शब्द का इस्तेमाल खूब किया। जिसको लेकर साधु संतों ने सीधे तौर पर नाराजगी व्यक्त की। 

डिंपल ने सीएम के कपड़ों की लोहे की जंग से की तुलना 
डिंपल यादव ने सिराथू में पल्लवी पटेल की सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी के कपड़ों को लेकर बयान दिया। इस बयान के सामने आने के बाद जमकर आलोचना हुई। कई जगहों पर तो खुलकर इसका विरोध भी देखने को मिला। डिंपल यादव ने लोहे में लगी जंग से सीएम योगी आदित्यनाथ के कपड़ों के रंग की तुलना की थी। 

अखिलेश ने कहा समय-समय पर उनके घर से निकलता है धुंआ
कई सभाओं के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि जब से हमें कहा गया है कि हम 12 बजे सोकर उठते हैं तब से हम भी उन पर नजर रख रहे हैं। हमारी और उनकी बाउंड्री एक है। हमने देखा है कि उनके घर से समय-समय पर धुंआ उठता है। 

'यूपी में बाय-बाय बाबा बा'
अखिलेश यादव ने मंच से जमकर सीएम योगी पर निशाना साधा। उन्होंने यूपी में का बा गाने को लेकर भी मंच से कहा कि यूपी में इस बार बाय-बाय बाबा बा। 

परिवार को लेकर बोला हमला- कहा गुल्लू के लिए ले जाए बिस्किट 
अखिलेश यादव ने कुंडा में सभा के दौरान परिवारवाद को लेकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हम परिवार वाले लोग उनको सुझाव देना चाहते हैं कि हम लोग जब घर जाते हैं तो घरवालों के लिए कुछ ले जाते हैं। बाबा मुख्यमंत्री जब घर जाए तो अपने गुल्लू के लिए बिस्किट लिए जाए।

02:19Kanpur Gangrape Case में नया मोड़: आरोपी दारोगा Amit Maurya का लेटर वायरल, बेबस हाईटेक पुलिस!
05:51Meerut Kapsad Ruby Case: पिता से मिलकर रोई रूबी, कोर्ट में बताया Paras Som की करतूत
02:32फास्ट फूड मतलब मौत! दिमाग में बनी थी गांठें, बर्गर-नूडल्स ने ली एक और जान
03:03SC on Kuldeep Sengar : SC से कुलदीप सेंगर मिला झटका, उन्नाव रेप केस पीड़िता ने बताया आगे का इरादा
04:25Unnao Rape Case: कौन है Kuldeep Sengar के समर्थन में आई ये महिला आई, क्या-क्या कहा
04:08पीएम मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया | देखें ऐतिहासिक पल
03:14सजा निलंबित फिर भी जेल में रहेंगे कुलदीप सिंह सेंगर, क्यों अधूरी रह गई रिहाई
03:04बंद कमरे में 52 ब्राह्मण विधायक! यूपी की राजनीति में क्या पक रहा है?
03:15उन्नाव केस में कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद पर लगी रोक! जानिए क्यों ?
04:55अवैध संबंध का शक: पति ने पत्नी की मफलर से गला दबाकर हत्या की, वाराणसी से खौफनाक मामला