गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सीएम योगी ने अपने गुरुओं की पूजा अर्चना की। इसके बाद गोशाला में गाय और नंदी को गुड़ भी खिलाया। इस दौरान सीएम एक नंदी से बातचीत करते हुए उनसे नाराजगी का कारण पूछ रहे है। विशेष कार्यक्रम के लिए सुबह 5 बजे से ही तैयारी शुरू कर दी गई।
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में हैं। बुधवार 13 जुलाई को गुरु पुर्णिमा के अवसर पर सीएम योगी ने अपने गुरुओं की पूजा अर्चना की। जिसके लिए सुबह से ही तैयारियां शुरू कर दी गई। सीएम ने यहां पर गुरु गोरक्षनाथ समेत अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लिया। पूजा-अर्चना करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने फरियादियों से मुलाकात के बाद गोशाला में गाय और नंदी को गुड़ खिलाया। इस दौरान योगी ने एक नंदी से बातचीत करते हुए उनसे उनकी नाराजगी का कारण पूछा। उन्होंने पूछा कि क्यों नाराज हो। गोरखनाथ मंदिर में यह नंदी वर्षों से रह रहे हैं। सीएम योगी का इनसे बात करने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।