यूक्रेन से वापस आए छात्रों से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ, परिजन बोले- बच्चे सकुशल आए वापस, अब कोई परेशानी नहीं

यूक्रेन से वापस आए छात्रों से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ, परिजन बोले- बच्चे सकुशल आए वापस, अब कोई परेशानी नहीं

Published : Mar 09, 2022, 02:03 PM IST

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में यूक्रेन से वापस आए 15 छात्रों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिजनों और अभिभावकों से मुलाकात गोरखनाथ मंदिर में की है। सीएम योगी से मुलाकात के दौरान छात्रों के अभिभावकों ने कहा कि रूस यूक्रेन की स्थिति को देखते हुए परेशान थे लेकिन सरकरा ने पीड़ा समझी है। बच्चे सकुशल वापस आ गए है, अब कोई परेशान नहीं है।

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में यूक्रेन से वापस आए 15 छात्रों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिजनों और अभिभावकों से मुलाकात गोरखनाथ मंदिर में की है। सीएम योगी से मुलाकात के दौरान छात्रों के अभिभावकों ने कहा कि रूस यूक्रेन की स्थिति को देखते हुए परेशान थे लेकिन सरकरा ने पीड़ा समझी है। बच्चे सकुशल वापस आ गए है, अब कोई परेशान नहीं है। मुलाकात के दौरान छात्रों ने केंद्र और राज्य सरकार का धन्यवाद भी दिया। इसी के साथ उन्होंने यूक्रेन में फंसे होने के बाद की स्थिति से भी सीएम योगी आदित्यनाथ को अवगत करवाया। 

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों से कहा कि पहले आप सभी मानसिक रूप से स्वस्थ्य हो जाएं। कैरियर और आगे की पढ़ाई की व्यवस्था यहीं पर की जाएगी। सभी निश्चिंत रहे। योगी आदित्यनाथ आगे कहते है कि यूपी के कुल 2,290 छात्र यूक्रेन में रह रहे थे। इनमें गोरखपुर से 74 बच्चे वहां थे, 2,078 छात्र वापस आ चुके हैं, शेष को लाने की तैयारी की जा रही है। 

पीएम नरेंद्र मोदी के प्रयासों से हुआ संभव
सीएम योगी ने बताया कि यूक्रेन में यूपी के 2290 छात्र थे, जिनमें से 2078 छात्र को सफलता पूर्वक वापस लाया जा चुका है। यह सब पीएम मोदी के प्रयासों से ही संभव हुआ है। किसी अन्य देश की सरकार ने अपने छात्रों के वापस लाने का प्रयास तक नहीं किया और न ही इस मामले को संज्ञान में लिया। मगर, पीएम मोदी पहले दिन से ही इसे मामले को लेकर बैठक करते रहे।

सीएम योगी आदित्यनाथ कहते है कि उन्होंने चार मंत्रियों को भेजा, जिन्होंने छात्रों के लिए सारी सुविधाओं की व्यवस्था कराई। यूपी सरकार के भी अधिकारी दिल्ली एयरपोर्ट पर लगाए गए हैं, जो छात्रों को वहां से यूपी भवन ठहराकर उनके घरों तक पहुंचा रहे हैं।

03:03SC on Kuldeep Sengar : SC से कुलदीप सेंगर मिला झटका, उन्नाव रेप केस पीड़िता ने बताया आगे का इरादा
04:25Unnao Rape Case: कौन है Kuldeep Sengar के समर्थन में आई ये महिला आई, क्या-क्या कहा
04:08पीएम मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया | देखें ऐतिहासिक पल
03:14सजा निलंबित फिर भी जेल में रहेंगे कुलदीप सिंह सेंगर, क्यों अधूरी रह गई रिहाई
03:04बंद कमरे में 52 ब्राह्मण विधायक! यूपी की राजनीति में क्या पक रहा है?
03:15उन्नाव केस में कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद पर लगी रोक! जानिए क्यों ?
04:55अवैध संबंध का शक: पति ने पत्नी की मफलर से गला दबाकर हत्या की, वाराणसी से खौफनाक मामला
04:0215 साल का इंतजार... मिर्जापुर में महिला ने उतारे कपड़े, दंग रह गए अफसर । Mirzapur Viral Video
05:20Babri Masjid पर बयान, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का जीना हुआ हराम
15:32UP Vidhan Sabha में गरजे CM Yogi, ‘लायक नहीं छोड़ेंगे…’ आखिर किस पर होगी बड़ी कार्रवाई?
Read more