24 करोड़ की लागत में बनीं अक्षय रसोई, 1 लाख से ज्यादा छात्रों को मिलेगा खाना... CM योगी ने किया निरीक्षण

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी शनिवार की देर शाम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने बाबा विश्वनाथ का पूजन अर्चन कर पूरे धाम का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने अक्षय रसोई का भी निरीक्षण किया 

वीडियो डेस्क।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी शनिवार की देर शाम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने बाबा विश्वनाथ का पूजन अर्चन कर पूरे धाम का निरीक्षण किया। अन्नक्षेत्र गए जहां श्रद्धालुओं के प्रसाद व्यवस्था की भी जानकारी ली। अर्दली बाजार स्थित अक्षय रसोई का सीएम योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण किया। इस रसोई में मिड डे मील का एक लाख छात्रों का भोजन तैयार होगा।  वाराणसी स्थित एल.टी. कॉलेज में अक्षय पात्र फाउंडेशन का 'मेगा किचन' 24 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है। इस रसोई में मिड डे मील का एक लाख छात्रों को भोजन मिलेगा। सीएम योगी चाइल्ड केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया। योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को उपहार भी भेंट किए। 
 

03:07Mahakumbh 2025 में पहुंचे 'अनाज वाले बाबा', अनूठे हठयोग के पीछे है बड़ा कारण01:18महाकुंभ 2025: श्री शंभू पंच दशनाम अटल अखाड़े का छावनी प्रवेश, देखें क्या है खास?01:24Mahakumbh 2025 : ये कोई झरना नहीं... ये है संगम में जाने वाला नाला, चौंक गए लोग02:07गजब! इन साहब को मिलता है सरकारी मूंछ भत्ता, Mahakumbh 2025 में लगी है ड्यूटी01:52महाकुंभ 2025 का टॉप व्यू देख नहीं हटेगी आपकी नजर, जमीं पर उतरे दिखेंगे तारें!04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video