उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी शनिवार की देर शाम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने बाबा विश्वनाथ का पूजन अर्चन कर पूरे धाम का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने अक्षय रसोई का भी निरीक्षण किया
वीडियो डेस्क। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी शनिवार की देर शाम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने बाबा विश्वनाथ का पूजन अर्चन कर पूरे धाम का निरीक्षण किया। अन्नक्षेत्र गए जहां श्रद्धालुओं के प्रसाद व्यवस्था की भी जानकारी ली। अर्दली बाजार स्थित अक्षय रसोई का सीएम योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण किया। इस रसोई में मिड डे मील का एक लाख छात्रों का भोजन तैयार होगा। वाराणसी स्थित एल.टी. कॉलेज में अक्षय पात्र फाउंडेशन का 'मेगा किचन' 24 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है। इस रसोई में मिड डे मील का एक लाख छात्रों को भोजन मिलेगा। सीएम योगी चाइल्ड केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया। योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को उपहार भी भेंट किए।