3 मार्च 2022: छठे चरण के मतदान में CM योगी ने डाला वोट, क्या कुछ रहा खास, देखिए UP की बड़ी खबरें

3 मार्च 2022: छठे चरण के मतदान में CM योगी ने डाला वोट, क्या कुछ रहा खास, देखिए UP की बड़ी खबरें

Published : Mar 03, 2022, 05:39 PM IST

उत्तर प्रदेश में छठे चरण के मतदान के दौरान गोरखपुर में सीएम आदित्यनाथ ने पहला वोट डाला। उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि लोग बड़ी संख्या में मतदान करेंगे। पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी रिकॉर्ड बनाएगी और बड़ी संख्या में सीटें जीतेगी। हम 80% से अधिक सीटें जीतेंगे। विकास और सुरक्षा के लिए वोट करें। 

1- उत्तर प्रदेश में छठे चरण के मतदान के दौरान गोरखपुर में सीएम आदित्यनाथ ने पहला वोट डाला। उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि लोग बड़ी संख्या में मतदान करेंगे। पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी रिकॉर्ड बनाएगी और बड़ी संख्या में सीटें जीतेगी। हम 80% से अधिक सीटें जीतेंगे। विकास और सुरक्षा के लिए वोट करें। 

2- सीएम योगी ने मतदान से पहले गोरखपुर मंदिर में पूजा अर्चना की। बजरंगबली के दर्शन कर भी उन्होंने आशीर्वाद लिया और शिवलिंग का जलाभिषेक किया। इसके बाद सीएम योगी ने मठ की गौशाला पहुंचकर गायों को चारा खिलाया। 

3- कुशीनगर में तमकुही में नाराज वोटरों द्वारा मतदान बहिष्कार का मामला सामने आया। हालांकि अधिकारियों के समझाने के बाद कुछ घंटों के विलंब से यहां मतदान शुरु हुआ। अधिकारियों के समझाने और लिखित आश्वासन पर ग्रामीण वोटिंग के लिए तैयार हुए। ग्रामीण यहां बुनियादी सुविधाओं और पुल की मांग को लेकर नाराज थे। 

4- प्रयागराज की हंडिया विधानसभा के एक मतदेय स्थल पर सुबह से पुनर्मतदान जारी है। हंडिया विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय मानिकपुर 311 में पुनर्मतदान चल रहा है। प्राथमिक विद्यालय मानिकपुर मतदेय स्थल 311 के विधिक अभिलेख गुम हो जाने की वजह से पुनर्मतदान चल रहा है। हालांकि इस मसले पर दोषी अफसरों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए हैं। 

5- छठे चरण के चुनाव में बलिया के रसड़ा विधानसभा क्षेत्र में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर  ने परिवार समेत पहुचकर मतदान किया।  रसड़ा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नम्बर 275 प्राइमरी पाठशाला मिरनगंज स्कूल पर ओमप्रकाश राजभर ने अपना वोट डाला। 

6- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाराणसी में महंत विवेकदास के साथ मठ के भ्रमण पर पहुंची। यहां उन्होंने मठ का पूरा इतिहास जाना। कबीरचौरा मठ में संत कबीरदास ने अपना पूरा जीवन बिताया था। ये मठ कबीरदास की शिक्षाओं, संदेशों और स्मृतियों का केंद्र है। 

7- कुशीनगर में सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं में पथराव व मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज होने के स्वामी प्रसाद की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। मुकदमा दर्ज होने के बाद रिटर्निंग अफसर (आरओ) अतुल कुमार ने सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य को बिना अनुमति रोड शो निकालने पर नोटिस दिया। इसको लेकर 72 घंटे में जवाब मांगा गया है कि आचार संहिता का उल्लंघन क्यों किया गया। जवाब मिलने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

8- अखिलेश यादव ने बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा ममता बनर्जी को काले झंडे दिखाने का आरोप लगाते हुए चुटकी ली। उन्होंने कहा कि भाजपा के बिगड़े हालात हैं क्योंकि दीदी-भइया साथ हैं। भाजपा पश्चिम बंगाल में हुई शर्मिंदा हार के सदमे से अभी भी नहीं उबरी है। इसीलिए ममता बनर्जी को बनारस में काले झंडे दिखा रही है। ये भाजपाइयों की हताशा का ही दूसरा रूप है क्योंकि वो जानते हैं कि वो उत्तर प्रदेश भी बुरी तरह हार रहे हैं।

9- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ममता और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ममता दीदी जय श्री राम का नारा सुनकर धरना देने से काशी में हर हर महादेव का जय घोष बंद नहीं होगा। मथुरा वृंदावन में राधे राधे, जय श्रीकृष्ण, जय माता दी के जयकारे बंद नहीं होंगे। अखिलेश यादव यूपी को बंगाल बनाना चाहते हैं,यह मंसूबा कभी भी पूरा नहीं होगा,कमल खिला था कमल ही खिलेगा !

10- बलिया में भाजपा प्रत्याशी और प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के काफिले पर हमले का मामला सामने आया। दयाशंकर सिंह ने कहा कि सपा प्रत्याशी अपनी हार से बौखला गए हैं, देर रात अखार गांव में मेरे क़ाफ़िले पर सुनियोजित तरीक़े से जानलेवा हमला किया गया। साथ चल रहे टून जी पाठक की गाड़ी में भी तोड़ फोड़ की गई।

03:03SC on Kuldeep Sengar : SC से कुलदीप सेंगर मिला झटका, उन्नाव रेप केस पीड़िता ने बताया आगे का इरादा
04:25Unnao Rape Case: कौन है Kuldeep Sengar के समर्थन में आई ये महिला आई, क्या-क्या कहा
04:08पीएम मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया | देखें ऐतिहासिक पल
03:14सजा निलंबित फिर भी जेल में रहेंगे कुलदीप सिंह सेंगर, क्यों अधूरी रह गई रिहाई
03:04बंद कमरे में 52 ब्राह्मण विधायक! यूपी की राजनीति में क्या पक रहा है?
03:15उन्नाव केस में कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद पर लगी रोक! जानिए क्यों ?
04:55अवैध संबंध का शक: पति ने पत्नी की मफलर से गला दबाकर हत्या की, वाराणसी से खौफनाक मामला
04:0215 साल का इंतजार... मिर्जापुर में महिला ने उतारे कपड़े, दंग रह गए अफसर । Mirzapur Viral Video
05:20Babri Masjid पर बयान, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का जीना हुआ हराम
15:32UP Vidhan Sabha में गरजे CM Yogi, ‘लायक नहीं छोड़ेंगे…’ आखिर किस पर होगी बड़ी कार्रवाई?
Read more