जनसभा में बुलडोजर देख खुश हुए CM योगी, 4 साल की 'बुलडोजर गर्ल' ने खींचा लोगों का ध्यान

जनसभा में बुलडोजर देख खुश हुए CM योगी, 4 साल की 'बुलडोजर गर्ल' ने खींचा लोगों का ध्यान

Published : Feb 26, 2022, 12:33 PM ISTUpdated : Feb 26, 2022, 12:57 PM IST

सीएम योगी की उसी जनसभा में सिर्फ बुलडोजर गर्ल ही नहीं एक बुलडोजर बॉय भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचता हुआ नजर आया। जो सिर पर बुलडोजर का खिलौना लगाकर व भगवा वस्त्र पहन पर लोगों के बीच सीएम योगी को लेकर अपना उत्साह जाहिर कर रहा था।

प्रयागराज: यूपी विधानसभा चुनाव के बीच अलग अलग चरणों में होने वाले मतदान का सिलसिला जैसे जैसे आगे बढ़ता जा रहा है। उसी के साथ बुलडोजर पर सियात भी तेज होती हुई नजर आ रही है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से अपनी जनसभाओं में किया जाने वाला बुलडोजर का जिक्र आम लोगों में भी एक नए क्रेज की तरह काम कर रहा है। इसका नजारा शुक्रवार को यूपी के प्रयागराज में सीएम योगी जनसभा में साफ देखने को मिला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया अतीक अहमद के गढ़ में खड़े होकर एक तरफ मंच से विपक्षियों को ललकार रहे थे। वहीं, दूसरी तरफ एक बुलडोजर गर्ल लोगों के आकर्षण का केंद्र बन रही थी। इसी बुलडोजर के साथ साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी एक वीडियो देर शाम सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुआ। जिसमें हेलीकॉप्टर में बैठकर आसमान से अपनी जनसभा का नजारा ले रहे सीएम योगी ये कहते हुए नजर आए कि 'वहां देखो बुलडोजर भी खड़े हैं..मेरी सभा में'। अपनी सभा में बुलडोजर को देखकर जाहिर हो रही सीएम योगी की खुशी और बुलडोजर गर्ल का वीडियो इस बीच उत्तर प्रदेश की सियासत में चर्चा का विषय बना हुआ है। 

सीएम योगी की उसी जनसभा में सिर्फ बुलडोजर गर्ल ही नहीं एक बुलडोजर बॉय भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचता हुआ नजर आया। जो सिर पर बुलडोजर का खिलौना लगाकर व भगवा वस्त्र पहन पर लोगों के बीच सीएम योगी को लेकर अपना उत्साह जाहिर कर रहा था।

कनिका से पूछे जाने पर उसने कहा की "योगी मोदी जय श्रीराम"। तो वहीं दूसरी तरफ उसके माता पिता का कहना था की वह योगी का समर्थन इसलिए करने आए है क्यों कि आज शहर पश्चिमी विधानसभा उनके कारण ही भयमुक्त हुआ है। कनिका के माता-पिता का कहना है कि एक बार फिर सत्ता में लौटें ताकि बुलडोजर चलता रहे। उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाम पांच बजे शहर पश्चिमी विधानसभा के नंदी चौराहा से जनसभा शुरू की, उसके बाद 5:50 पर शिव मिष्ठान भंडार दुर्गा मंदिर, जगमाल हाथा चकिया मोड़ कर्बला तिराहा, बनर्जी तिराहा, कर्बला चौराहा, मछली बाजार चौराहा, हिम्मतगंज, खुल्दाबाद चौराहा, गाड़ीवान टोला से होते हुए डफरिन हॉस्पिटल के गेट नखास कोना चौराहे पर समाप्त हुआ।

भगवा में हुई अतीक अहमद की गलियां
सीएम योगी की रैली के दौरान करबला का इलाका पूरी तरह भगवामय नजर आया। जय श्रीराम के जय घोष के साथ पूरा इलाका गूंजता रहा। रैली के दौरान तमाम लोगों का कहना था कि इस इलाके में 2017 के पहले की अतीक अहमद के नाम का खौफ था। लेकिन आज हम आराम से अपना व्यवसाय कर सकते है। लोगों ने कहा एक बार फिर यहां की जनता बीजेपी और योगी को समर्थन देने जा रही है। जनसभा के दौरान तमाम मुस्लिम महिलाओं ने अपने मोबाइल में योगी की तस्वीर और वीडियो भी कैद किया। इस दौरान उनके चेहरे पर साफ तौर से खुशी देखी जा सकती थी।

02:19Kanpur Gangrape Case में नया मोड़: आरोपी दारोगा Amit Maurya का लेटर वायरल, बेबस हाईटेक पुलिस!
05:51Meerut Kapsad Ruby Case: पिता से मिलकर रोई रूबी, कोर्ट में बताया Paras Som की करतूत
02:32फास्ट फूड मतलब मौत! दिमाग में बनी थी गांठें, बर्गर-नूडल्स ने ली एक और जान
03:03SC on Kuldeep Sengar : SC से कुलदीप सेंगर मिला झटका, उन्नाव रेप केस पीड़िता ने बताया आगे का इरादा
04:25Unnao Rape Case: कौन है Kuldeep Sengar के समर्थन में आई ये महिला आई, क्या-क्या कहा
04:08पीएम मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया | देखें ऐतिहासिक पल
03:14सजा निलंबित फिर भी जेल में रहेंगे कुलदीप सिंह सेंगर, क्यों अधूरी रह गई रिहाई
03:04बंद कमरे में 52 ब्राह्मण विधायक! यूपी की राजनीति में क्या पक रहा है?
03:15उन्नाव केस में कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद पर लगी रोक! जानिए क्यों ?
04:55अवैध संबंध का शक: पति ने पत्नी की मफलर से गला दबाकर हत्या की, वाराणसी से खौफनाक मामला
Read more