यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना काल में दूसरे प्रदेशों में फंसे युवाओं को यूपी में उनके घरों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार ने पूरा प्रयास किया। उन्होंने समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर कहा, ‘बारह बजे तक सोने वाले लोगों को युवा नहीं कहा जाता। इन लोगों ने ही प्रदेश को गर्त में धकेल दिया था।
लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi adityanath) ने शनिवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन (Free tablet and smartphone) वितरण योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान युवाओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने इशारों इशारों में समाजवादी पार्टी (samajwadi party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (akhilesh yadav) पर जमकर हमला बोला। उन्होने कहा कि कोरोना काल में दूसरे प्रदेशों में फंसे युवाओं को यूपी में उनके घरों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार ने पूरा प्रयास किया। उन्होंने समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर कहा, ‘बारह बजे तक सोने वाले लोगों को युवा नहीं कहा जाता। इन लोगों ने ही प्रदेश को गर्त में धकेल दिया था।
2 बजे तक सोने वालों को नहीं कहा जाता युवा: CM योगी
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना काल में दूसरे प्रदेशों में फंसे युवाओं को यूपी में उनके घरों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार ने पूरा प्रयास किया। उन्होंने समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर कहा, ‘बारह बजे तक सोने वाले लोगों को युवा नहीं कहा जाता। इन लोगों ने ही प्रदेश को गर्त में धकेल दिया था। इन लोगों से कोई उम्मीद मत लगाना।’ वहीं, उन्होंने पिछली सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पहले की सरकार में भर्ती निकलते ही एक ही परिवार के चाचा-भतीजा वसूली पर निकल लिया करते थे। वे झोला लेकर निकल पड़ते थे। मगर अब इस प्रदेश की छवि बदल चुकी है। वहीं, 2017 से पहले प्रदेश में भर्ती के नाम पर भाई-भतीजाबाद देखा जाता था। उन्होंने दावा किया, ‘अब प्रदेश में ऐसा नहीं होता है।’