CM योगी ने अखिलेश से ली चुटकी, कहा- '12 बजे सो कर उठने वालों को नहीं कहा जाता युवा'

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना काल में दूसरे प्रदेशों में फंसे युवाओं को यूपी में उनके घरों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार ने पूरा प्रयास किया। उन्होंने समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर कहा, ‘बारह बजे तक सोने वाले लोगों को युवा नहीं कहा जाता। इन लोगों ने ही प्रदेश को गर्त में धकेल दिया था। 

लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi adityanath) ने शनिवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन (Free tablet and smartphone) वितरण योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान युवाओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने इशारों इशारों में समाजवादी पार्टी  (samajwadi party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (akhilesh yadav) पर जमकर हमला बोला। उन्होने कहा कि कोरोना काल में दूसरे प्रदेशों में फंसे युवाओं को यूपी में उनके घरों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार ने पूरा प्रयास किया। उन्होंने समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर कहा, ‘बारह बजे तक सोने वाले लोगों को युवा नहीं कहा जाता। इन लोगों ने ही प्रदेश को गर्त में धकेल दिया था। 

2 बजे तक सोने वालों को नहीं कहा जाता युवा: CM योगी
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना काल में दूसरे प्रदेशों में फंसे युवाओं को यूपी में उनके घरों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार ने पूरा प्रयास किया। उन्होंने समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर कहा, ‘बारह बजे तक सोने वाले लोगों को युवा नहीं कहा जाता। इन लोगों ने ही प्रदेश को गर्त में धकेल दिया था। इन लोगों से कोई उम्मीद मत लगाना।’ वहीं, उन्होंने पिछली सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पहले की सरकार में भर्ती निकलते ही एक ही परिवार के चाचा-भतीजा वसूली पर निकल लिया करते थे। वे झोला लेकर निकल पड़ते थे। मगर अब इस प्रदेश की छवि बदल चुकी है। वहीं, 2017 से पहले प्रदेश में भर्ती के नाम पर भाई-भतीजाबाद देखा जाता था। उन्होंने दावा किया, ‘अब प्रदेश में ऐसा नहीं होता है।’

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video