CM योगी ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- एक्सिडेंटली हिन्दू नहीं बोल सकते खुद को हिन्दू, देखें वीडियो

योगी ने कहा कि राहुल गांधी एक्सीडेंटल हिंदू हैं। वह केरल में जाकर अमेठी की बुराई करते हैं। पूरे कोरोनाकाल में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने लोगों के साथ धोखा किया। सीएम ने आगे कहा कि ये दोनों लोग पर्यटन के लिए यूपी आते हैं।

अमेठी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi adityanath) ने अमेठी में भारत सरकार सहायतित योजना फेज-3 के अंतर्गत राजकीय मेडिकल कॉलेज (Mediccal collage) के शिलान्यास तथा 200 शय्या युक्त जिला स्तरीय रेफरल चिकित्सालय, तिलोई का लोकार्पण किया। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (COngress leader rahul gandhi) और प्रियंका गांधी पर जमकर निशाना साधा। योगी ने कहा कि राहुल गांधी एक्सीडेंटल हिंदू (Accidental hindu) हैं। वह केरल में जाकर अमेठी की बुराई करते हैं। पूरे कोरोनाकाल में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने लोगों के साथ धोखा किया। सीएम ने आगे कहा कि ये दोनों लोग पर्यटन के लिए यूपी आते हैं।

कुछ समय पहले अमेठी (Amethi) में राहुल गांधी (rahul gandhi) की ओर से दिए गए 'महात्मा हिंदू थे और गोडसे हिंदूवादी था' वाले बयान का जवाब सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमेठी में दिया। उन्होंने कहा कि हम लोगों में कोई छुपाव नहीं है कोई घबराहट भी नहीं है। जब मुख्यमंत्री नहीं थे तब भी कहते थे, आज भी कहते हैं, आगे भी कहेंगे कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को चुनाव में ही अमेठी की याद आती है। जब यहां की जनता ने उन्हें सेवा का मौका दिया तो कुछ भी नहीं किया और अब चुनाव आए हैं तो फिर यहां आ रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि देश में सांप्रदायिकता विरोधी कानून लाकर इस देश के हिन्दुओं को कैद कर देना चाहते थे, उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ करना चाहते थे और जब कोई चुनाव आता था तब ये निकल पड़ते थे हिंदू बनने। जिन लोगों ने विभाजनकारी राजनीति को सदैव अपनाया, विघटन और विभाजन जिनके जींस का हिस्सा है, जिनके पूर्वज कहते थे हम तो एक्सीडेंटली हिंदू हैं तो वो लोग अपने को हिंदू नहीं बोल सकते। कोरोना काल में सपा, कांग्रेस, बसपा का कोई भी कार्यकर्ता, कोई नेता, कोई जन प्रतिनिधि, इनके राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर सामान्य कार्यकर्ता तक जनता के बीच नहीं था। योगी ने कहा प्रदेश सरकार का बुलडोजर जब चलता है तो उस समय समाजवादी पार्टी के बबुआ को बुरा लगता है, भाई और बहन को बुरा लगता है।
 

03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video01:56उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला, क्या दूर हो जाएगी अखिलेश की गलतफहमी
Read more