पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता हाजी इकराम कुरैशी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने आजम खान के साथ न्याय नहीं किया आजम खान बहुत बड़ी मुसीबत में हैं और समाजवादी पार्टी ने उनका साथ नहीं दिया। इसलिए अब आजम खान के मीडिया प्रभारी का जो बयान आया है वह सही है। आजम खान को अब समाजवादी पार्टी छोड़ देनी चाहिए।
मुरादाबाद: पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता हाजी इकराम कुरैशी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने आजम खान के साथ न्याय नहीं किया आजम खान बहुत बड़ी मुसीबत में हैं और समाजवादी पार्टी ने उनका साथ नहीं दिया। इसलिए अब आजम खान के मीडिया प्रभारी का जो बयान आया है वह सही है। आजम खान को अब समाजवादी पार्टी छोड़ देनी चाहिए। प्रदेश की जनता उन्हें अपने कंधों पर बैठ आएगी। हाजी इकराम कुरैशी ने आजम खान को कांग्रेस में आने का न्योता देते हुए कहा कि कांग्रेस बड़ी पार्टी है। इसमें आजम खान का सम्मान रहेगा। हम आपको बता दें की लगभग 2 महीने पहले ही हाजी इकराम कुरैशी ने समाजवादी पार्टी को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था। वह लगभग 25 साल समाजवादी पार्टी में रहे हैं और समाजवादी पार्टी की अखिलेश सरकार में वह दर्जा मंत्री भी रहे हैं। 2017 में वह मुरादाबाद देहात विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने थे। लेकिन इस बार 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो वह कांग्रेस में शामिल हो गए। हाजी इकराम कुरैशी कई बार सीतापुर जेल में सपा सांसद आजम खान से मिलने भी जा चुके हैं। इकराम कुरैशी ने आजम खान की तारीफ करते हुए कहा कि आजम खान बेहतरीन नेता हैं और उनके साथ समाजवादी पार्टी ने अच्छा नहीं किया।