आजमगढ़ की 10 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। यहां सातवें चरण (7 मार्च) में वोटिंग हुई थी। जिले की सभी सीटों पर कुल 55 फीसदी फीसदी वोटिंग हुई थी। जिले की सभी सीटों पर कुल 55 फीसदी फीसदी वोटिंग हुई थी।
आजमगढ़ की 10 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। यहां सातवें चरण (7 मार्च) में वोटिंग हुई थी। जिले की सभी सीटों पर कुल 55 फीसदी फीसदी वोटिंग हुई थी। जिले की सभी सीटों पर कुल 55 फीसदी फीसदी वोटिंग हुई थी। सबसे ज्यादा अतरौलिया में 59.47 फीसदी और सबसे कम लालगंज में 51 फीसदी वोटिंग हुई थी।
वहीं, आजमगढ़ सदर में 55.50 फीसदी, दीदारगंज में 54.70 फीसदी, गोपालपुर में 54.70 फीसदी, मेहनगर में 52.80 फीसदी, मुबारकपुर में 58.80 फीसदी, निजामाबाद में 54.01 फीसदी, फूलपुर-पवई में 55 फीसदी और सगड़ी में 54.50 फीसदी मतदान हुआ था।