एक बार की बारिश से ही सड़कों का बुरा हाल हो गया है। जहां सड़क पर स्कूटर से जाते हुए पति पत्नी गड्ढे में गिर गए। पास में खड़े लोगों ने दौड़कर दोनों को बचाया।
वीडियो डेस्क। यूपी के अलीगढ़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बारिश से गर्मी से तो राहत मिल गई लेकिन लोग अब जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। जगह जगह हो रहे गड्ढे और उनमें पानी भरने की वजह से कई बार हादसे भी हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां सड़क पर स्कूटर से जाते हुए पति पत्नी गड्ढे में गिर गए। गड्ढा इतना गहरा था कि स्कूटर समेत दोनों गहरे पानी में चले गए। पास में खड़े लोगों ने दौड़कर दोनों को बचाया।