ज्ञानवापी मामले में कोर्ट में हुई सुनवाई, जानिए आखिर क्यों महिलाओं ने कहा- अब हिंदू ही हो गए हिंदू विरोधी

ज्ञानवापी मामले में कोर्ट में हुई सुनवाई, जानिए आखिर क्यों महिलाओं ने कहा- अब हिंदू ही हो गए हिंदू विरोधी

Published : Sep 29, 2022, 06:23 PM ISTUpdated : Sep 29, 2022, 06:24 PM IST

ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के दौरान मिले शिवलिंग की कार्बन डेटिंग को लेकर कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान राखी सिंह के वकील ने कहा कि कार्बन डेटिंग से शिवलिंग खंडित हो जाएगा लिहाजा यह न की जाए। इसके बाद हिंदू पक्ष की महिलाओं ने कहा कि अब हिंदू ही हिंदू विरोधी हो गए हैं। 

ज्ञानवापी-मां श्रृंगार गौरी केस की सुनवाई वाराणसी के जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में हुई। अदालत में आज बहस का मुख्य मुद्दा यह रहा कि ज्ञानवापी मस्जिद में मिला कथित शिवलिंग कितना पुराना है, उसकी जांच कार्बन डेटिंग या किसी अन्य वैज्ञानिक पद्धति से हो या न हो।

वादिनी चार महिलाओं सीता साहू, रेखा पाठक, मंजू व्यास और लक्ष्मी देवी की ओर से एडवोकेट विष्णु शंकर जैन ने कोर्ट में पक्ष रखा। उन्होंने बताया कि कार्बन डेटिंग या किसी अन्य वैज्ञानिक पद्धति से साक्ष्य के मद्देनजर ASI (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) द्वारा यह पता लगाया जाना बहुत जरूरी है कि ज्ञानवापी मस्जिद में मिला शिवलिंग कितना पुराना है। अदालत ने हमारी दलीलें सुनीं और अगली सुनवाई में इस पॉइंट पर आदेश आने की पूरी संभावना है। वहीं, एक अन्य वादिनी राखी सिंह के एडवोकेट मान बहादुर सिंह ने कहा कि जो शिवलिंग मिला है, उसकी कार्बन डेटिंग की जांच से वह खंडित हो जाएगा। हमारे सनातन हिंदू धर्म में खंडित मूर्ति की पूजा नहीं की जाती है। इसलिए शिवलिंग की कार्बन डेटिंग कतई न कराई जाए।

उधर, अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के एडवोकेट रईस अहमद और मुमताज अहमद ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद में मिले कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग या अन्य वैज्ञानिक पद्धति से जांच के विरोध में जवाब दाखिल किया गया है। कहा कि जिसे कथित शिवलिंग बताया जा रहा है वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश से ही सुरक्षित है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के आदेश से ही कोई कार्रवाई की जा सकती है। अदालत ने सभी पक्षों को सुनने के बाद सुनवाई के लिए अगली तिथि 7 अक्टूबर नियत की है। आज मां श्रृंगार गौरी केस में पक्षकार बनने वालों की एप्लिकेशन या किसी अन्य बिंदु पर सुनवाई नहीं हो सकी। उधर, कोर्ट के बाहर सीता साहू, मंजू व्यास, रेखा पाठक और लक्ष्मी देवी ने राखी सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि अब हिंदू ही हिंदू विरोधी हो गए हैं। कोई बात नहीं है, जीत हमारी ही होगी।

02:19Kanpur Gangrape Case में नया मोड़: आरोपी दारोगा Amit Maurya का लेटर वायरल, बेबस हाईटेक पुलिस!
05:51Meerut Kapsad Ruby Case: पिता से मिलकर रोई रूबी, कोर्ट में बताया Paras Som की करतूत
02:32फास्ट फूड मतलब मौत! दिमाग में बनी थी गांठें, बर्गर-नूडल्स ने ली एक और जान
03:03SC on Kuldeep Sengar : SC से कुलदीप सेंगर मिला झटका, उन्नाव रेप केस पीड़िता ने बताया आगे का इरादा
04:25Unnao Rape Case: कौन है Kuldeep Sengar के समर्थन में आई ये महिला आई, क्या-क्या कहा
04:08पीएम मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया | देखें ऐतिहासिक पल
03:14सजा निलंबित फिर भी जेल में रहेंगे कुलदीप सिंह सेंगर, क्यों अधूरी रह गई रिहाई
03:04बंद कमरे में 52 ब्राह्मण विधायक! यूपी की राजनीति में क्या पक रहा है?
03:15उन्नाव केस में कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद पर लगी रोक! जानिए क्यों ?
04:55अवैध संबंध का शक: पति ने पत्नी की मफलर से गला दबाकर हत्या की, वाराणसी से खौफनाक मामला