गोरखपुर महराजगंज स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य चुनाव के लिए वोटों की गिनती खत्म हो गयी है। गोरखपुर में बीजेपी प्रत्याशी सीपी चंद ने जीत हासिल की है। बता दें कि शनिवार को गोरखपुर-महराजगंज में 96.80 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की खाली 36 में से 27 सीट पर शनिवार को मतदान हुआ। गोरखपुर महराजगंज स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य चुनाव के लिए वोटों की गिनती खत्म हो गयी है। गोरखपुर में बीजेपी प्रत्याशी सीपी चंद ने जीत हासिल की है। बता दें कि शनिवार को गोरखपुर-महराजगंज में 96.80 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
बता दें कि 9 अप्रैल को गोरखपुर और महराजगंज के 33 बूथों पर 5,449 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। गोरखपुर में बीजेपी प्रत्याशी सीपी चंद और रजनीश यादव के बीच कड़ी टक्कर है। एमएलसी चुनाव में गोरखपुर महाराजगंज मिलाकर कुल 5449 मतदाता है। इनमें 3700 से अधिक मतदाता गोरखपुर में हैं। नगर विधायक के रुप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नगर निगम के बूथ पर मतदान किया था।