मौनी अमावस्या पर काशी घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़, असी से लेकर दशाश्वमेघ घाट तक लगाई गई गंगा में डुबकी

मौनी अमावस्या पर काशी घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़, असी से लेकर दशाश्वमेघ घाट तक लगाई गई गंगा में डुबकी

Published : Feb 01, 2022, 01:00 PM IST

मौनी अमावस्या के पवित्र स्नान के लिए श्रद्धालु रात्रि से काशी के पवित्र घाटों पर पहुंचने लगे और श्रद्धालु गंगा घाट पर रात भर भजन कीर्तन के बाद सुबह स्नान करने के बाद बाबा विश्वनाथ को जल चढ़ाकर उनसे आशीर्वाद लेने पहुंचे वाराणसी के घाटों पर श्रद्धालु घाट किनारे रात भर माता गंगा का कीर्तन करते दिखाई देते हैं । 

वाराणसी: धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी के प्रमुख घाटों पर मंगलवार को मौनी अमावस्या के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। घाटों पर सुबह ही भक्तों का जनसैलाब उमड़ हुआ दिखाई दे रहा। श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाने के बाद प्रभु की आराधना करते नजर आए साथी गंगा स्नान के बाद दान पुण्य का भी महत्व है। सुरक्षा के लिहाज से भक्तों की भीड़ को देखते हुए गंगा घाट पर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के सख्त बंदोबस्त किया हैं।

रात से ही घाटों पर पहुंचे श्रद्धालु
मौनी अमावस्या के पवित्र स्नान के लिए श्रद्धालु रात्रि से काशी के पवित्र घाटों पर पहुंचने लगे और श्रद्धालु गंगा घाट पर रात भर भजन कीर्तन के बाद सुबह स्नान करने के बाद बाबा विश्वनाथ को जल चढ़ाकर उनसे आशीर्वाद लेने पहुंचे वाराणसी के घाटों पर श्रद्धालु घाट किनारे रात भर माता गंगा का कीर्तन करते दिखाई देते हैं । 

ये है महत्व मौनी अमावस्या का
मौनी अमावस्या पर मौन रहकर स्नान और दान करने का विशेष महत्व है। इस दिन मौन रहने का अलग महत्व है। मौनी अमावस्या के बारे में कहा जाता है कि इस दिन मनु ऋषि का जन्म हुआ था। मनु शब्द से ही मौनी की उत्पत्ति हुई है, इसलिए इस अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है। पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिये इस तिथि का विशेष महत्व होता है, क्योंकि इस तिथि को तर्पण, स्नान, दान आदि के लिये शास्त्रों में बहुत ही पुण्य फलदायी माना गया है। 

मौनी अमावस्या को दान का महत्व
मौनी अमावस्या को गंगा नदी में स्नान के बाद दान करने का विशेष महत्व है। इस दिन स्नान के बाद लोग काला तिल, गरम कपड़े, कंबल, तेल, जूते आदि का दान कर सकते हैं। दान करने से पुण्य प्राप्त होता है और ग्रहों से जुड़े दोष भी दूर हो जाते हैं। 

हर हर महादेव के नारे से गूंजा विश्वनाथ धाम
मौनी अमावस्या पर लोगों ने गंगा स्नान करने के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में भी जाकर दर्शन किया। काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन के लिए भक्तों की लंबी लाइन सुबह से ही देखने को मिल रही भक्तों में खासा उत्साह भी है नए विश्वनाथ धाम के स्वरूप को देखने के लिए कई भक्त दूरदराज से बनारस पहुंचे हैं बाबा के दरबार में भक्तों ने हर हर महादेव के नारे भी लगाए।

दर्शन करने वालों में सबसे अधिक भीड़ बाहर से आये लोगों की थी। पुलिस ने भीड़ को देखते हुए पहले ही रूट डायवर्जन कर दिया था जिससे श्रद्धालुओं को गंगा घाट पहुंचने में अधिक समस्या नहीं हुई। 

02:19Kanpur Gangrape Case में नया मोड़: आरोपी दारोगा Amit Maurya का लेटर वायरल, बेबस हाईटेक पुलिस!
05:51Meerut Kapsad Ruby Case: पिता से मिलकर रोई रूबी, कोर्ट में बताया Paras Som की करतूत
02:32फास्ट फूड मतलब मौत! दिमाग में बनी थी गांठें, बर्गर-नूडल्स ने ली एक और जान
03:03SC on Kuldeep Sengar : SC से कुलदीप सेंगर मिला झटका, उन्नाव रेप केस पीड़िता ने बताया आगे का इरादा
04:25Unnao Rape Case: कौन है Kuldeep Sengar के समर्थन में आई ये महिला आई, क्या-क्या कहा
04:08पीएम मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया | देखें ऐतिहासिक पल
03:14सजा निलंबित फिर भी जेल में रहेंगे कुलदीप सिंह सेंगर, क्यों अधूरी रह गई रिहाई
03:04बंद कमरे में 52 ब्राह्मण विधायक! यूपी की राजनीति में क्या पक रहा है?
03:15उन्नाव केस में कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद पर लगी रोक! जानिए क्यों ?
04:55अवैध संबंध का शक: पति ने पत्नी की मफलर से गला दबाकर हत्या की, वाराणसी से खौफनाक मामला