PM मोदी को देखने के लिए मेरठ की सड़कों पर उतरी भीड़, देखें वीडियो

पीएम मोदी के स्वागत में मेरठवासियों में जोरदार उत्साह दिखा। मेरठ की सड़कों से गुजरते ही सड़क के दोनों तरफ लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। इन सबके बीच प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी गाड़ी के अंदर से ही हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। 

मेरठ: रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) यूपी के मेरठ दौरे पर आकर मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी के स्वागत में मेरठवासियों में जोरदार उत्साह दिखा। मेरठ की सड़कों से गुजरते ही सड़क के दोनों तरफ लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। इन सबके बीच प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी गाड़ी के अंदर से ही हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। 

सड़कों पर दिखा लोगों का जमावड़ा, घरों से बाहर निकले लोग
प्रधानमंत्री मोदी की फ्लीट निकलते ही उन्हें देखने के लिए मेरठ की सड़कों पर लोगों का जमावड़ा लग गया। भारी पुलिसबल के बीच जिस जिस सड़क से प्रधानमंत्री मोदी की फ्लीट निकल रही थी, उस सड़क के दोनों तरफ लोग बड़े ही उत्साह के साथ प्रधानमंत्री मोदी का अभिवादन करते हुए नजर आए। इतना ही नहीं, लोग आने घरों के बाहर दरवाजे पर निकलकर पीएम मोदी का अभिवादन करने लगे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने उपज गाड़ी के भीतर से ही हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पीएम के कार्यक्रम को लेकर लगातार व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रखें हैं। जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों के करीब 15 हजार खिलाडी शामिल होंगे। सभी के ठहरने की व्यवस्था जनपद मेरठ एवं अन्य समीपवर्ती जनपदों में की गई है।

03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video01:56उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला, क्या दूर हो जाएगी अखिलेश की गलतफहमी