अतिक्रमण हटाने पहुंचे बुलडोजर में उतरा करंट, देखिए कैसे बचाई कर्मचारियों ने अपनी जान

फर्रुखाबाद जिले में गुरुवार को अतिक्रमण हटा रही जेसीबी मशीन में आग लग गई। जेसीबी में आग लगने से नगरपालिका कर्मचारियों हड़कंप मच गया। नगर पालिका कर्मचारी जेसीबी में लगी आग बुझाने का प्रयास किया। नगर पालिका और सिटी मजिस्ट्रेट की देखरेख में टाऊनहाल तिराहा से चौक तक अतिक्रमण हटाया गया। 

फर्रुखाबाद जिले में गुरुवार को अतिक्रमण हटा रही जेसीबी मशीन में आग लग गई। जेसीबी में आग लगने से नगरपालिका कर्मचारियों हड़कंप मच गया। नगर पालिका कर्मचारी जेसीबी में लगी आग बुझाने का प्रयास किया। नगर पालिका और सिटी मजिस्ट्रेट की देखरेख में टाऊनहाल तिराहा से चौक तक अतिक्रमण हटाया गया।  अतिक्रमण और साथ ही आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया।

नगर पालिका परिषद पिछले सप्ताह से ही नाली व फुटपाथ के ऊपर से अतिक्रमण हटाने के लिए लोगों को चेतावनी दे रही थी। रोस्टर के अनुसार सिटी मजिस्ट्रेट दीपावली भार्गव अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार मऊदरवाजा थाना प्रभारी अमोद कुमार सिंह एसएसआई हरि ओम प्रकाश त्रिपाठी फोर्स लेकर डिवीजन पुलिस चौकी पहुंचे.तभी बुलडोजर से अतिक्रमण हटाया जा रहा था। अचानक उसमें आग लग गई। जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जैसे तैसे लोगों ने आग पर काबू पाया और आग को बुझाया। बुलडोजर देख फुटपाथ पर गहरे ठेली, दुकानदार, गलियों में भाग गये। नाली के ऊपर बने पटिया व सीढ़ी तोड़ दी गई। अधिक नुकसान से बचने को कुछ लोग खुद पटिया व सीढ़ियां तोड़ने में लूट गए।

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें