दिल दहलाने वाला यह वीडियो नोएडा के सेक्टर-25 ए स्थित स्पाइस मॉल का है। मॉल के ऊपर से उठता धुंआ देखकर दूर-दूर तक लोग डर गए। मॉल में सोमवार को एक्जॉस्ट फैन में शॉर्ट सर्किट होने से लगी थी आग।
नोएडा. यहां सेक्टर 25 एक स्थित स्पाइस में सोमवार को आग लगने का मामला सामने आया है। मॉल के ऊपर से धुंआ उठता देख लोगों की सांसें फूल गईं। गनीमत रही कि फायर ब्रिगेड ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। हालांकि आग को काबू पाने में करीब 30 मिनट लगे। इस दौरा मॉल में भगदड़ की स्थिति मच गई। नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि आग मॉल के टॉप फ्लोर पर एक्जॉस्ट फैन में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। एयर हैंडलिंग यूनिट(AHU) की वजह से धुंआ दूसरे फ़्लोर में घुस गया था। आग की भयावता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि धुंआ दूर-दूर तक देखा गया। इसका एक वीडियो न्यूज एजेंसी ANI ने जारी किया है। जिस फ्लोर पर आग लगी, वहां मूवी थियेटर, फूड कोर्ट और शॉपिंग एरिया है। हालांकि घटना में कोई घायल नहीं हुआ।