गोशाला के गड्ढों में मृत पड़े मिले गोवंश, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं जमकर काटा हंगामा

हरदोई स्थित बावन की गोशाला में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। गोवंशों की दयनीय स्थिति पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर की है। स्थानीय कार्यकर्ताओं की सूचना पर भारी संख्या में जिले के पदाधिकारी बावन गोशाला पहुंचे। मृत गोवंश पशु आश्रय स्थल के गड्ढों में कर्मचारियों द्वारा डाले जा रहे है। जिसे देखकर बजरंग दल के पदाधिकारी अक्रोशित हो गए। 
 

हरदोई: यूपी के हरदोई स्थित बावन की गौशाला में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। गौवंशों की दयनीय स्थिति पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर की है। स्थानीय कार्यकर्ताओं की सूचना पर भारी संख्या में जिले के पदाधिकारी बावन गौशाला पहुंचे। मृत गौवंश पशु आश्रय स्थल के गड्ढों में कर्मचारियों द्वारा डाले जा रहे है। जिसे देखकर बजरंग दल के पदाधिकारी अक्रोशित हो गए। जिससे वहां काफी देर तक बजरंगियों ने प्रदर्शन किया। गौशाला में खाने के नाम पर सड़ा व सूखा भूसा प्रयोग करने का बजरंग दल के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सूचना पर एडीएम वंदना त्रिवेदी, सदर तहसीलदार, सीवीओ, बीडीओ सहित कई अन्य अधिकारी गौशाला पहुंचे। जहां सभी अधिकारी गौशाला में कमियों की जांच कर रहे है। एडीएम ने गौशाला के कर्मचारियों व अन्य संबंधित को फटकार लगाई है।

एडीएम वंदना त्रिवेदी ने बताया कि बावन गौशाला में पानी भरे होने की सूचना मिली, जिसमें मेरे द्वारा गौशाला का निरीक्षण किया गया। लेकिन कोई पानी भरा होना नहीं पाया गया, और कोई भी पशु मृत नहीं पाया गया है। पुराने मृत पशु डिकंपोज हो चुके है, जिनका प्रॉपर डिस्प्लोजर कराने के लिए मिट्टी डलवाई जा रही है। लेकिन मृत पशुओं का प्रॉपर निस्तारण न कराए जाने के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी और सेक्रेटरी को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि नोटिस तत्काल जारी की गई है, और केयरटेकर को हटाया गया है, प्रधान को पंचायतीराज विभाग एक्ट के तहत नोटिस जारी की जा रही है साथ ही बीडीओ को भी शोकाज नोटिस जारी की जा रही है। एडीएम ने बताया कि जिला स्तर पर पशुओं के समुचित संसाधन के लिए निर्देश जारी किए जाते है। इनके निस्तारण की जिम्मेदारी पशु चिकित्सा अधिकारी व सेक्रेटरी की होती है। किसी भी पशु की मौत वर्तमान में नहीं हुई है सारे पशु पुराने मरे हुए है, इनको मौके पर देखने पर समझ में भी आ रहा है। हालांकि दबी जुबान ग्रामीणों का कहना है कि यहां हर रोज पशुओं की मौत होती है, लेकिन प्रशासन सिर्फ पल्ला झाड़ने का काम करता है। इसी को ध्यान में रखते हुए एडीएम ने भी आज कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की है।

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video