दहेज की मांग न पूरी हुई तो निकाह के 28 साल बाद दिया तीन तलाक, पत्नी को प्रताड़ित करता था आरोपी

दहेज की मांग न पूरी हुई तो निकाह के 28 साल बाद दिया तीन तलाक, पत्नी को प्रताड़ित करता था आरोपी

Published : Mar 23, 2022, 02:12 PM IST

पीड़िता कल पुरवा CO के कार्यालय पहुंची आप बीती सुनाई तो CO ने  इंस्पेक्टर पुरवा कोतवाली को फोन कर तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए । जिसके बाद पति , जेठ समेत चार लोगों पर तीन तलाक , दहेज उत्पीड़न समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू हुई है ।
 

उन्नाव: शादी के 28 साल बाद भी दहेज की मांग पूरी न होने पर उम्र के करीब 40 बसंत पारकर चुकी शमीम निशा के पति ने तीन बार तलाक , तलाक ,तलाक बोलकर 28 फरवरी को तलाक दे दिया। 22 दिनों से मुकदमा दर्ज कराने के लिए पीड़िता पुरवा कोतवाली के चक्कर लगा रही थी, मगर उसे न्याय नहीं मिला था। पीड़िता कल पुरवा CO के कार्यालय पहुंची आप बीती सुनाई तो CO ने  इंस्पेक्टर पुरवा कोतवाली को फोन कर तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए । जिसके बाद पति , जेठ समेत चार लोगों पर तीन तलाक , दहेज उत्पीड़न समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू हुई है । पीड़िता ने मोदी , योगी सरकार को तीन तलाक कानून बनाने पर धन्यवाद दिया है । 

थाना मौरावां के कुदरा निवासी मुनीर खां की पुत्री शमीम बानो उर्फ शमीम निशा की शादी पुरवा के दलीगढ़ी के मोहम्मद अली से 1994 में हुई थी। शादी के कुछ वर्ष बाद दहेज में 50 हजार की नकदी व अन्य सामान की मांग को लेकर महिला को प्रताड़ित किया जाने लगा और ससुराल से निकाल दिया था। महिला ने बताया कि वह अपने तीन बच्चों को लेकर मायके में रहने लगी। जिसके बाद भरण पोषण के लिये मुकदमा किया।  जिस पर पति व जेठ अतीक ने सुलह की बात कहकर मायके से विदा कर लिया और बाद में जबरन मारपीट कर सुलह कर लिया।  7-8 माह पूर्व फिर से मारपीट कर ससुराल से निकाल दिया। जब 28 फरवरी को वह जब अपने भाई मेराज व पुत्र सोफियान के साथ ससुराल आई तो पति मो. अली, अतीक, हासिम खान, उस्मान ने दहेज की मांग कर गाली गलौज शुरू कर दिया और पति ने तीन बार तलाक बोलकर  तलाक दे दिया।

 महिला ने बताया कि जान से मारने की धमकी देकर निकाल दिया गया। CO पुरवा ने बताया कि तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कर मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है । पीड़िता ने पूरे घटनाक्रम को बताते हुए पति के द्वारा तीन तलाक दिए जाने की बात बताई है । पीड़िता ने मोदी सरकार द्वारा बनाए गए तीन तलाक कानून की सराहना करते हुए कहा कि तीन तलाक कानून से मुस्लिम महिलाओं को न्याय मिल रहा है । इसी कानून की वजह से मुझे भी न्याय की उम्मीद है । वहीं पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीन तलाक, दहेज उत्पीड़न , मारपीट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है मामले में पति व जेठ समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

02:19Kanpur Gangrape Case में नया मोड़: आरोपी दारोगा Amit Maurya का लेटर वायरल, बेबस हाईटेक पुलिस!
05:51Meerut Kapsad Ruby Case: पिता से मिलकर रोई रूबी, कोर्ट में बताया Paras Som की करतूत
02:32फास्ट फूड मतलब मौत! दिमाग में बनी थी गांठें, बर्गर-नूडल्स ने ली एक और जान
03:03SC on Kuldeep Sengar : SC से कुलदीप सेंगर मिला झटका, उन्नाव रेप केस पीड़िता ने बताया आगे का इरादा
04:25Unnao Rape Case: कौन है Kuldeep Sengar के समर्थन में आई ये महिला आई, क्या-क्या कहा
04:08पीएम मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया | देखें ऐतिहासिक पल
03:14सजा निलंबित फिर भी जेल में रहेंगे कुलदीप सिंह सेंगर, क्यों अधूरी रह गई रिहाई
03:04बंद कमरे में 52 ब्राह्मण विधायक! यूपी की राजनीति में क्या पक रहा है?
03:15उन्नाव केस में कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद पर लगी रोक! जानिए क्यों ?
04:55अवैध संबंध का शक: पति ने पत्नी की मफलर से गला दबाकर हत्या की, वाराणसी से खौफनाक मामला